
CBSE 10th, 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड की 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज, 12 मई को जारी कर सकता है. यह संभावना इसलिए जताई जा रही है, क्योंकि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseresults.nic.in जो कल तक खुल रही थी, वो अब खुल नहीं रही है और उसपर Click here to go to result site का मैसेज शो हो रहा है.
सूत्रों की मानें तो सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 बोर्ड की साइट पर अपलोड किया जा रहा है, इसलिए यह मैसेज शो हो रहा है.
कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित की गईं, और कक्षा 12 की परीक्षाएँ 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गईं. इस साल, 42 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.
अब पुनर्मूल्यांकन से पहले देख सकेंगे उत्तर पुस्तिका
इस साल से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक नई पोस्ट-रिजल्ट प्रक्रिया शुरू की है. जिसके मुताबिक़ छात्र अंकों के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने का निर्णय लेने से पहले अपनी मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त कर सकेंगे.
पहले इस प्रक्रिया के तहत छात्रों को पहले अंक सत्यापन के लिए आवेदन करना पड़ता था, उसके बाद अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी के लिए अनुरोध करना पड़ता था और अंत में पुनर्मूल्यांकन करना पड़ता था. सीबीएसई ने कहा कि इस बदलाव का मकसद छात्रों को उनकी उत्तर पुस्तिकाओं के बारे में बेहतर निर्णय लेने में मदद करना है. बोर्ड परिणाम घोषित होने के बाद इन चरणों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश और कार्यक्रम जारी करेगा.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे चेक करें
सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
फिर Class X) Results 2025 या Class XII Results 2025 Announced (सक्रिय होने पर) लिंक पर क्लिक करें.
अब स्टूडेंट रोल नंबर, स्कूल नंबर या एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
अब सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए सहेजे.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि, जानें अगले दो दिन के मौसम का हाल