
Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ने लगा. इसकी वजह से तापमान बढ़ने से गर्मी भी बढ़ गई. 11 दिन बाद सोमवार (13 मई) को जयपुर में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया. इससे पहले 1 मई को तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर आंधी-बारिश के साथ तापमान में गिरावट दर्ज हुई. 2 से 11 मई तक दिन का पारा सामान्य से नीचे ही रहा. अजमेर में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई.
सोमवार अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस
सोमवार को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री पहुंच गया. सोमवार सुबह से ही तेज धूप रही और दिन में गर्मी का असर बढ़ गया. शाम 4 बजे तक तेज गर्मी पड़ी, लेकिन इसके बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला. आज से गर्मी फिर शुरू होगी. मौसम विभाग के अनुसार, मई में अगले दो हफ्ते कोई नया सिस्टम एक्टिव होने की संभावना कम है. पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ने से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने से पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 12, 2025
मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना
बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों मेघगर्जन के साथ आंधी और हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है. वर्तमान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 42.3 डिग्री दर्ज किया गया है. 13 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों से आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 13 मई को भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है.
गरज के साथ बारिश की संंभावना
आज यानी 13 मई को पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में आंधी बारिश गतिविधियां कम होने के आसार हैं. इसके साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होगी.इसके आलाव 13 मई को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में 13 मई को कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ बारिश होने के आसार हैं.
बारिश का येलो अलर्ट जारी
जयपुर, सीकर, अलवर, दौसा जिलों और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. जयपुर, झुंझुनू, सीकर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: जेईई एडवांस एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा से पहले यहां से करें डाउनलोड