
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम ने फिर करवट ली है. कुछ दिन पहले तक भारी बारिश का दौर थम गया था, लेकिन अब मानसून फिर सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर और दौसा के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश, मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
बारिश में क्या सावधानी रखें
मौसम विभाग ने सुझाव दिया है कि मेघगर्जन के दौरान खुले में न रहें. पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें. बारिश और तेज हवाओं के थमने तक सुरक्षित स्थान पर रहें.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) August 9, 2025
पहले हफ्ते में कम होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक हफ्ते में राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम रहेंगी. पश्चिमी राजस्थान में 10 अगस्त से उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, पूर्वी राजस्थान में भी बारिश की रफ्तार धीमी रहेगी, लेकिन 9 अगस्त से उत्तर-पूर्वी इलाकों में बारिश बढ़ेगी. 9 से 12 अगस्त तक भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान पूरे राज्य में सामान्य से कम बारिश होगी.
दूसरे हफ्ते में बारिश का जोर
15 से 21 अगस्त के बीच राजस्थान में बारिश की रफ्तार बढ़ेगी. खासकर दक्षिणी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है, जबकि बाकी हिस्सों में सामान्य बारिश की उम्मीद है. यह दौर किसानों और आम लोगों के लिए राहत भरा हो सकता है.
यह भी पढ़ें- सीएम भजनलाल ने कहा- जरूरी है समावेशी और संवेदनशील समाज के निर्माण में दिव्यांगजनों की समान भागीदारी