
Rajasthan Royals: पिछले कुछ समय से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की एक टिप्पणी की बड़ी चर्चा हो रही है. इसके बाद से कयास लगने शुरू हो गए कि क्या रॉयल्स के स्टार क्रिकेटर टीम छोड़नेवाले हैं. संजू सैमसन पिछले 11 सालों से राजस्थान रॉयल्स के साथ हैं लेकिन अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि शायद संजू ने इस वर्ष के आईपीएल ऑक्शन से पहले टीम से अलग होने की इच्छा जताई है.
संजू सैमसन ने भारत के पूर्व स्पिनर आर अश्विन के साथ एक यूट्यूब शो के दौरान एक टिप्पणी की जिसने उनके राजस्थान रॉयल्स से अलग होने की चर्चा छिड़ गई. संजू ने इसमें कहा,"RR मेरे लिए सबकुछ है. केरल के गांव से आया एक छोटा बच्चा, जो अपनी योग्यता दिखाना चाहता था. और फिर राहुल (द्रविड़) सर और मनोज बडाले सर ने मुझे मंच दिया कि मैं दुनिया को दिखाऊं कि मैं क्या हूँ."
हालाँकि अश्विन ने संजू सैमसन से जब खुलकर सवाल किया तो उन्होंने हंसकर इसे टाल दिया. लेकिन सोशल मीडिया पर संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स की चर्चा छिड़ी हुई है.
राजस्थान रॉयल्स की प्रतिक्रिया
इन सारी अटकलों के बीच अब राजस्थान रॉयल्स ने भी संजू सैमसन के मामले पर चु्प्पी तोड़ दी है. टीम ने पहली बार आधिकारिक तौर पर इस बारे में प्रतिक्रिया दी है. राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक कार्ड पोस्ट किया है. इसमें संजू सैमसन की टिप्पणी के नीचे एक हार्ट का इमोजी बना है.
वैसे इस इमोजी का कुछ भी मतलब निकाला जा सकता है. लेकिन, जिस तरह से इसे पोस्ट किया गया है और उसके साथ जिस तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, उससे ऐसा लगता है कि ये एक फेयरवेल संदेश है.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 10, 2025
वैभव सूर्यवंशी और रियान पराग की भी चर्चा
इस बीच ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि शायद टीम में वैभव सूर्यवंशी के बढ़ता क़द इसकी वजह हो सकता है. ये भी कहा जा रहा है कि शायद रॉयल्स अब रियान पराग को कप्तानी का दारोमदार सौंपना चाहती है जिन्होंने पिछले आईपीएल में कई मैचों में टीम का नेतृत्व किया था.
ये भी पढ़ें-: Video - भरतपुर में बीच सड़क पर भिड़े सांड, फिर महिला को टक्कर मार 4 फीट ऊपर उछाल दिया