
Bharatpur Viral video: राजस्थान के भरतपुर में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां दो आवारा सांड आपस में लड़ते भाग रहे थे. इनमें से एक ने एक महिला को टक्कर मारी और सींग से उठा कर पटक दिया. महिला मौके पर ही बेहोश हो गई. स्थानीय लोगों ने महिला को बचाया और परिजनों को सूचना देकर आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया. महिला के सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं. इसके अलावा, उसे कमर में दर्द भी हो रहा है.
सींगों से 4 फीट ऊपर फेंक दिया
घटना शहर के चांदनी मैरिज होम के पास हुई. जहां घर का सामान लेने गई शाहजहां पर अचानक एक सांड ने हमला कर दिया. घटना के बारे में पीड़िता ने बताया कि वह शाम करीब 5 बजे सामान लेकर पैदल घर जा रही थी. तभी चांदनी मैरिज होम के पास अचानक दो सांड आपस में लड़ने लगे. वह उनसे बचने की कोशिश कर रही थी. तभी अचानक एक सांड पीछे से आया और उसने उसे टक्कर मार दी और सींगों से 4 फीट ऊपर उछाल कर पटक दिया.
देखिए वीडियो:-
भरतपुर में बीच सड़क पर सांडों की भिड़ंत, पहले महिला को टक्कर मारी फिर 4 फीट हवा में उछाला https://t.co/4lCLPly9f0 pic.twitter.com/kNd40NpKz8
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) August 12, 2025
आस-पास के लोगों ने की मदद
सांड के हमले के बाद शाहजहां लगभग 4 फीट ऊपर उछली और धड़ाम से 6 फीट आगे जमीन पर गिर गई. सांड उसे टक्कर मारकर वहां से आगे चला गया. आस-पास के लोगों ने जब यह नजारा देखा, तो वे तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे और शाहजहां की मदद की. उन्होंने उसके घर वालों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद शाहजहां के परिवार वाले आकर उसे घर ले गए. इस घटना में उसके सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़े: Ajmer News: कांवड़ यात्रा में DJ बजाने पर हुए विवाद ने ली युवक की जान? धमकी के बाद मिली लाश