
Ajmer Crime News: अजमेर के श्रीनगर थाना क्षेत्र में बुबानी गांव के निवासी गंगा सिंह रावत की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला गरमा गया है. परिजनों ने इसे 28 जुलाई को गांव में कांवड़ यात्रा के दौरान हुए विवाद से जोड़ते हुए हत्या की आशंका जताई है. मामले को लेकर परिजनों का आरोप है कि कांवड़ यात्रा के दिन हुए झगड़े में कुछ युवकों ने गंगा सिंह को जान से मारने की धमकी दी थी, और उन्हीं लोगों ने अब उसकी हत्या कर दी है.
पहले भी दी गई थी धमकी
परिजनों ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दिन डीजे साउंड बंद करने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद कुछ युवकों ने गंगा सिंह को 'बाद में देख लेने' की धमकी दी थी. इस घटना के बाद गंगा सिंह ने गेगल थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उस समय कोई कार्रवाई नहीं की.
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात युवक श्रीनगर से अपने गांव लौट रहा था, लेकिन नौलखा गांव के पास उसकी संदिग्ध हालत में लाश मिली. गंगा सिंह के भाई सेठू सिंह ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए श्रीनगर थाने में मामला दर्ज कराया है.
गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन
श्रीनगर थाना अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि पुलिस शिकायत की जांच कर रही है और शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ, परिजनों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. फिलहाल, शव को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है, जहां परिजन और ग्रामीण जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: रैवासा धाम में गूंजा 'हिंदू राष्ट्र' का जयघोष, मोहन भागवत ने कहा- भारत ही पूरे विश्व को धर्म देगा
यह वीडियो देखें