
Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं शहर में एक पुलिसकर्मी की दबंगई का मामला सामने आया था. जिसमें कोतवाली थाने में तैनात ASI ओमप्रकाश भाम्बू ने एक दुकानदार के साथ बेरहमी से मारपीट की थी. यह घटना 2 अगस्त की रात रेलवे स्टेशन के पास हुई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा मच गया. वहीं अब जिला पुलिस अधीक्षक (SP) बृजेश उपाध्याय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ASI को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच के आदेश दे दिए.
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, 2 अगस्त की रात कोतवाली थाने के ASI ओमप्रकाश भाम्बू ने रेलवे स्टेशन के पास एक दुकानदार पर डंडे से हमला कर दिया. दुकानदार को इस हमले में गंभीर चोटें आईं. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के बाद ASI ने अपनी वर्दी की अकड़ दिखाते हुए दुकानदार को पीटा.
इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने मारपीट का वीडियो बना लिया. साथ ही दुकान में लगे CCTV कैमरे में भी यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. सोमवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिसके बाद लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा.
SP ने दिखाई सख्ती
वीडियो वायरल होने के बाद SP बृजेश उपाध्याय ने तुरंत एक्शन लिया. उन्होंने ASI ओमप्रकाश भाम्बू को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का जिम्मा सिटी DSP वीरेंद्र शर्मा को सौंपा गया है.
SP ने साफ कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषी के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि कोई भी पुलिसकर्मी नियम तोड़ेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
लोगों में दिखा आक्रोश
ASI की इस हरकत से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. दुकानदारों और आम नागरिकों का कहना है कि पुलिस को जनता की सुरक्षा करनी चाहिए, न कि उन पर अत्याचार. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने इस मामले को और हवा दी है. लोग मांग कर रहे हैं कि दोषी पुलिसकर्मी को कड़ी सजा दी जाए.
यह भी पढ़ें-