
Rajasthan News: राजस्थान में मानसून की रफ्तार थमने से एक बार फिर गर्मी और उमस लोगों को परेशान करने लगी है. बीते कुछ दिनों में बारिश की रफ्तार कमजोर पड़ गई है, जिससे खासकर पश्चिमी राजस्थान में पारा चढ़ा हुआ है.
राजस्थान के 5 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो 7 से 8 अगस्त के बीच एक नया मानसून सिस्टम एक्टिव हो सकता है. इसका असर दिखना 7 अगस्त से शुरू होगा. प्रदेश के 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.
पिछले 24 घंटे में रुदावल में सबसे ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटों में भरतपुर जिले के रुदावल में सबसे ज्यादा 63 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं वैर, बयाना और उच्चैन में भी अच्छी बारिश हुई है. इधर, उदयपुर, करौली और कोटा के कुछ इलाकों में भी छिटपुट बारिश हुई है. लेकिन दूसरी ओर बीकानेर, फलोदी, जैसलमेर और बाड़मेर जैसे इलाकों में गर्मी ने फिर से लोगों को बेहाल कर दिया है.
फिलहाल छपरा की ओर बढ़ रहा मानसून टफ
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून ट्रफ इस समय अमृतसर, देहरादून, शाहजहांपुर होते हुए छपरा की ओर जा रही है, जिससे राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे कोर मानसून राज्यों में बारिश की रफ्तार फिलहाल धीमी हो गई है.
फलोदी सबसे गर्म, सिरोही सबसे ज्यादा ठंडा
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान फलोदी में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान सिरोही में 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पश्चिमी राजस्थान में शुष्क रहा मौसम
5 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सबसे ज्यादा बारिश धौलपुर के सरमथुरा में 60.0 मिलीमीटर दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें:- पुलिस हिरासत में सर्राफा व्यापारी की मौत, उदयपुर में सड़क पर उतरे दुकानदार, थाने का घेराव
यह VIDEO भी देखें