
Udaipur Files Release: राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स' आखिरकार रिलीज के लिए तैयार है. लंबे समय से इस फिल्म को लेकर विवाद और कानूनी लड़ाई चल रही थी. अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म पर लगी सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया है. मंत्रालय ने साफ किया कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने तय नियमों के तहत फिल्म को सर्टिफिकेट दिया है. इसके बाद फिल्म को 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की अनुमति मिल गई है.
फिल्म निर्माता ने वीडियो से दी जानकारी
8 अगस्त को रिलीज होगी उदयपुर फाइल्स #udaipurfiles #amitjani #justicforkanhaiyalal #udaipurmurder #janifirefox
— Amit Jani (@AmitJaniIND) August 6, 2025
हिन्दुओं एक एक वीडियो बना कर डाल दो Countdown Start है, मैं अकेला पूरे देश को नहीं बता पाउंगा , इस समय तुम खुद अमित जानी बन जाओ , 1 लाख शेयर करो pic.twitter.com/FiUUxabuLX
55 कट के बाद मिली राहत
फिल्म की रिलीज को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने भी गंभीर रुख अपनाया था. कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि वो सिनेमैटोग्राफ एक्ट के तहत फिल्म की दोबारा समीक्षा करें. इसके लिए सरकार ने एक कमेटी बनाई जिसने फिल्म में 55 कट लगाने का सुझाव दिया. फिल्म के निर्माताओं ने इन बदलावों को स्वीकार कर लिया. मंत्रालय ने कहा कि अब फिल्म पर रोक लगाने और बदलाव की कोई ठोस वजह नहीं है. इसलिए सभी इसकी याचिकाएं खारिज कर दी गईं.
निर्माता ने कही दिल की बात
फिल्म के निर्माता अमित जानी ने रिलीज की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया. उन्होंने कहा, “हमने फिल्म को संवेदनशील और संतुलित तरीके से बनाया है. हमारा उद्देश्य किसी समुदाय को निशाना बनाना नहीं बल्कि एक सच्ची घटना को सामने लाना है.” उन्होंने दर्शकों से अपील की कि वे फिल्म देखें और खुद तय करें कि इसमें क्या सही या गलत है.
किसी धर्म के खिलाफ नहीं फिल्म
कन्हैयालाल के बेटे यश ने NDTV से बातचीत में बताया कि यह फिल्म पहले 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी. लेकिन उससे पहले इसके ऊपर दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से रोक लगा दी गई. वहीं अब इस फिल्म में पाया गया कि इस फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है, जो किसी धर्म और समुदाय के खिलाफ हो. इसके बाद फिल्म को रिलीज की मंजूरी दे दी गई.
मेवाड़ की धरती पर लगा दाग
कन्हैयालाल के बेटे ने आगे बताया कि यह फिल्म एक विचारधारा के खिलाफ है, जो की आतंकवादी विचारधारा है. मेरे पिता के दोनों आरोपी पाकिस्तान से जुड़े हुए थे और वहां पर ट्रैनिंग लेकर आए थे, NIA की चार्जशीट में यह लिखा हुआ है.
यह घटना मेवाड़ की धरती पर एक बहुत बड़ी घटना है. ऐसा कहा जाता है कि मुगलों ने मेवाड़ की धरती पर कभी राज नहीं किया, लेकिन इस घटना ने यहां बहुत बड़ा दाग लगाया है.
यह भी पढ़ें- सीएम भजनलाल शर्मा का IAS-RAS समेत 37 कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन, 9 पुलिस इंस्पेक्टरों को नौकरी से हटाया