VIDEO: बूंदी में शराब ठेके पर पुलिस की गुंडागर्दी, सेल्समैन को पीटा, थाने में बंद रखा, SP तक पहुंची शिकायत

पीड़ित उपेंद्र बूंदी आबकारी विभाग द्वारा बल्लोप ग्राम पंचायत में आंवटित लाइसेंसी दुकान में करीब 1 साल से सेल्समैन की नौकरी कर रहा है. पुलिसकर्मी ने जब उससे मारपीट की तो उसने SP से उनकी शिकायत की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बूंदी में शराब ठेके के सेल्समैन से मारपीट का सीसीटीवी फुटेज.

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले के तालेड़ा इलाके में शराब ठेके पर पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. ठेके पर मारपीट करते हुए पुलिसकर्मी सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. मारपीट करने में तालेड़ा थाना प्रभारी अजीत बागडोलिया सहित कांस्टेबल शामिल हैं.

मारपीट करते दिख रहे पुलिसकर्मी

वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी शराब ठेके में काम कर रहे युवकों के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं और कुछ देर बाद थाना प्रभारी और कांस्टेबल युवक को मारपीट करते हुए अंदर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

पीड़ित उपेंद्र ने बूंदी एसपी से की शिकायत.
Photo Credit: NDTV Reporter

पीड़ित ने बूंदी एसपी से की शिकायत

पीड़ित उपेंद्र मीणा ने बूंदी एसपी को पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने की रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह शराब की दुकान पर सेल्स मेन के पद पर कार्य करता है. 1 मई को शाम को 6:30 बजे तालेड़ा थानाधिकारी अजीत बागडोलिया और चार पुलिस कांस्टेबल आए और दुकान के अंदर घुस गए. उन्होंने उपेंद्र से गाली-गलोच कर प्रताड़ित किया और मारपीट की.

Advertisement

सेल्समैन से मंथली मांगने का आरोप

उपेंद्र ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उससे अवैध और गैर-कानूनी तरीके से राशि की मांग की और दुकान चलाने के लिए एक लाख रुपये की मंथली की मांग की. मंथली नहीं देने पर पुलिसकर्मियों ने उपेंद्र के साथ मारपीट की और उसे थाने में बंद कर दिया. अगले दिन शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट में जमानत मिल गई. एसपी ने पीड़ित की रिपोर्ट पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 'गांधी 125 जीना चाहते थे..मैं 100 साल जीना चाहता हूं', गहलोत बोले- मेरा मानसिक संतुलन नहीं बिगड़ा

ये VIDEO भी देखें