Video: पैंथर घर में कूदा और पालतू कुत्ते को दबोच भाग गया, पास ही में सोया था परिवार

Rajasthan: दौसा के गांव में पैंथर रात के अंधेरे में घर के सोए लोगों के बीच से कुत्ते को लेकर भाग गया और ये सारा दृश्य सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Panther and a dog (AI photograph)
AI Image

Panther in Dausa: राजस्थान में अक्सर लेपर्ड और पैंथर के आबादी में आने की खबरें आती रहती हैं. दौसा के एक गांव में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब एक पैंथर एक घर की चारदीवारी फांद अंदर चला आया. रात के अंधेरे में घर में कूदने के बाद पैंथर उस घर के पालतू कुत्ते को दबोचने के बाद भाग गया. बाद में जब घर के लोगों ने सीसीटीवी में ये दृश्य देखा तो हड़कंप मच गया. सिकराय इलाके के खोहरा गांव में पैंथर की मूवमेंट के बाद पूरे गांव में दहशत है.

रात के अंधेरे में पैंथर कूदा

इस घर के एक सदस्य सवाई मीना ने मीडिया को बताया कि उनके घर के सारे लोग खाना खाकर सो गए थे.  उन्हें पैंथर के आने का पता भी नहीं चला. बाद में जब उन्होंने सीसीटीवी देखा तो पता चला कि रात 11:30 बजे एक पैंथर कूदकर अंदर चला आया.

घर के बाहर मवेशी भी बंधे हुए थे और वह उनके बीच से ही होता घर के अंदर चला गया. कुछ ही सेकंड बाद वह घर के पालतू कुत्ते को मुंह में दबा कर वापस मवेशियों के बीच से होता हुआ भाग गया. उसके लौटने के समय सारे मवेशी घबराकर उठ गए.

देखिए Video:-

Advertisement

गांंव में दहशत

घर के लोगों को अब सबसे बड़ी चिंता ये सोचकर हो रही है कि पैंथर उनके घर के अंदर और उनके ठीक पास आ गया था. ऐसे में वह परिवार के लोगों पर भी हमला कर सकता था. घटना का पता चलने के बाद सारे गांव में दहशत है.

फिलहाल गांव के लोगों ने वन विभाग को इस बारे में सूचना दी है. वन विभाग की ओर से बताया गया है कि जानकारी मिलने के बाद पैंथर का पता लगाने और उसके बाद उसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की व्यवस्था की जा रही है. पैंथर के पकड़े जाने के बाद उसे सुरक्षित क्षेत्र में छुड़वाया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: गुरु पूर्ण‍िमा व‍िशेष: गलता पीठ स्‍थाप‍ित करने वाले बाबा की कहानी, रोज केवल एक ग‍िलास दूध पीते थे; नाम पड़ा पयहारी बाबा

Topics mentioned in this article