विज्ञापन

Video: पैंथर घर में कूदा और पालतू कुत्ते को दबोच भाग गया, पास ही में सोया था परिवार

Rajasthan: दौसा के गांव में पैंथर रात के अंधेरे में घर के सोए लोगों के बीच से कुत्ते को लेकर भाग गया और ये सारा दृश्य सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया.

Video: पैंथर घर में कूदा और पालतू कुत्ते को दबोच भाग गया, पास ही में सोया था परिवार
Panther and a dog (AI photograph)

Panther in Dausa: राजस्थान में अक्सर लेपर्ड और पैंथर के आबादी में आने की खबरें आती रहती हैं. दौसा के एक गांव में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब एक पैंथर एक घर की चारदीवारी फांद अंदर चला आया. रात के अंधेरे में घर में कूदने के बाद पैंथर उस घर के पालतू कुत्ते को दबोचने के बाद भाग गया. बाद में जब घर के लोगों ने सीसीटीवी में ये दृश्य देखा तो हड़कंप मच गया. सिकराय इलाके के खोहरा गांव में पैंथर की मूवमेंट के बाद पूरे गांव में दहशत है.

रात के अंधेरे में पैंथर कूदा

इस घर के एक सदस्य सवाई मीना ने मीडिया को बताया कि उनके घर के सारे लोग खाना खाकर सो गए थे.  उन्हें पैंथर के आने का पता भी नहीं चला. बाद में जब उन्होंने सीसीटीवी देखा तो पता चला कि रात 11:30 बजे एक पैंथर कूदकर अंदर चला आया.

घर के बाहर मवेशी भी बंधे हुए थे और वह उनके बीच से ही होता घर के अंदर चला गया. कुछ ही सेकंड बाद वह घर के पालतू कुत्ते को मुंह में दबा कर वापस मवेशियों के बीच से होता हुआ भाग गया. उसके लौटने के समय सारे मवेशी घबराकर उठ गए.

देखिए Video:-

गांंव में दहशत

घर के लोगों को अब सबसे बड़ी चिंता ये सोचकर हो रही है कि पैंथर उनके घर के अंदर और उनके ठीक पास आ गया था. ऐसे में वह परिवार के लोगों पर भी हमला कर सकता था. घटना का पता चलने के बाद सारे गांव में दहशत है.

फिलहाल गांव के लोगों ने वन विभाग को इस बारे में सूचना दी है. वन विभाग की ओर से बताया गया है कि जानकारी मिलने के बाद पैंथर का पता लगाने और उसके बाद उसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की व्यवस्था की जा रही है. पैंथर के पकड़े जाने के बाद उसे सुरक्षित क्षेत्र में छुड़वाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-: गुरु पूर्ण‍िमा व‍िशेष: गलता पीठ स्‍थाप‍ित करने वाले बाबा की कहानी, रोज केवल एक ग‍िलास दूध पीते थे; नाम पड़ा पयहारी बाबा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close