राजस्थान के इस जिले में 10 हजार दीपों से उकेरी गई राम मंदिर की छवि, शुरू हो गई दूसरी दिवाली

इस समय मंदिर की स्वर्णिम आभा अलग ही छटा बिखेर रही है. इसी बीच राजस्थान के अलग-अलग जिलों में भी जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
बड़ोदिया में युवाओं ने 10 हजार दीपों से उकेरी राम मंदिर की छवि

Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए हर स्तर की तैयारियां चल रही हैं. गर्भगृह से लेकर पूरे राम मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया गया है. इस समय मंदिर की स्वर्णिम आभा अलग ही छटा बिखेर रही है. इसी बीच राजस्थान (Rajasthan) के अलग-अलग जिलों में भी जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. जगह-जगह दीप जला कर दिवाली मनाना शुरू हो गया है.

बांसवाड़ा के बड़ोदिया में युवाओं ने 10 हजार दीपों से उकेरी राम मंदिर की छवि

बांसवाड़ा। अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए देशभर के श्रद्धालुओं में उत्साह है और इस पुण्य मौके पर देशभर में अलग-अलग प्रकार के आयोजन हो रहे है. इसी श्रृंखला में रविवार को जिले के बड़ोदिया कस्बे के युवाओं ने गांव के मुख्य श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में 10 हज़ार से अधिक दीपकों को प्रज्वलित कर श्रीराम मंदिर की छवि उकेरी.

इस अनूठे आयोजन को देखते हुए मुख्य मंदिर पर गाँव भर के लोग एकत्र हुए थे. यहां पर दीप प्रज्जवन के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया और श्री राम जय राम, जय जय राम धुन का सामूहिक उच्चारण किया गया। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए गाँव भर में विशेष साज सज्जा की गई है.

Advertisement

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बाड़मेर में दीपावली जैसा माहौल

बाड़मेर। अयोध्या में राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले बाड़मेर शहर में दीपावली त्योहार के जैसा माहौल देखने को मिला। प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले बाड़मेर शहर के आदर्श स्टेडियम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल भारतीय जनता पार्टी ने विशाल वाहन रैली निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में बाड़मेर के आमजन शामिल हुए.

यह वाहन रैली आदर्श स्टेडियम से शुरू होकर अहिंसा सर्किल विवेकानंद सर्किल से होती हुई तन सिंह सर्किल मुख्य बाजार ढाणी बाजार हमीरपुरा सुभाष चौक से और वापस आदर्श स्टेडियम में समाप्त हुई. वाहन रैली के बाद आदर्श स्टेडियम में 11000 दीपक जलाकर दीपावली मनाई गई और नगर परिषद बाड़मेर द्वारा आदर्श स्टेडियम में करीब 1 घंटे तक लगातार भव्य आतिशबाजी की गई.

Advertisement

इन आयोजनों के चलते पूरे बाड़मेर में दीपावली के त्यौहार जैसा माहौल देखने को मिला।इन पूरे आयोजनों के दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी चौहटन विधायक आदुराम मेघवाल सहित कहीं जनप्रतिनिधि, नेता और आमजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- श्रीराम मंदिर के उद्घाटन वाले दिन दीयों से जगमगाएगा राजस्थान का ये जिला, दिखेगा दिवाली जैसा नजारा

Advertisement
Topics mentioned in this article