IAS Transfer: ब्यूरोक्रेट्स का 'जंबो' री-शफल, PMO, FSSAI समेत कई मंत्रालयों में नए चेहरे, देखें पूरी लिस्ट

Major Bureaucratic Reshuffle: केंद्र सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी हैं. बिहार और राजस्थान कैडर के अधिकारियों को भी अहम पद मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
14 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, पीएमओ में हुई नई तैनाती.

Rajasthan News: केंद्रीय सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं. कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने शुक्रवार को इस "जंबो" री-शफल को मंजूरी दी है, जिसमें कई मंत्रालयों और विभागों में सचिव-रैंक के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इस फेरबदल में कुछ अधिकारियों को OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) के तौर पर नियुक्त किया गया है, जो मौजूदा अधिकारियों के रिटायर होने के बाद उनकी जगह लेंगे.

इस बड़े बदलाव में सबसे अहम नियुक्ति अतीश चंद्रा की है. बिहार कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी अतीश चंद्रा को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में विशेष सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है.

FSSAI और अन्य महत्वपूर्ण विभागों में नए चेहरे

इस री-शफल में कई और बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.

  • राजित पुन्हानी, जो अभी तक कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के सचिव थे, को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनाया गया है. वह मध्य प्रदेश कैडर के 1990 बैच के अधिकारी गांजी कमला वी. राव की जगह लेंगे, जो जल्द ही रिटायर हो रहे हैं.
  • मध्य प्रदेश कैडर की 1990 बैच की अधिकारी अलका उपाध्याय को पशुपालन और डेयरी विभाग से हटाकर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सचिव बनाया गया है.
  • देबश्री मुखर्जी, 1991 बैच की एजीएमयूटी (AGMUT) कैडर की अधिकारी, अब कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की नई सचिव होंगी. वह पहले जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग की सचिव थीं.
  • विजय कुमार, 1992 बैच के एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) के मौजूदा अध्यक्ष, को पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय में ओएसडी नियुक्त किया गया है. वह 30 सितंबर को रिटायर हो रहे टी.के. रामचंद्रन की जगह लेंगे.
  • मध्य प्रदेश कैडर के 1992 बैच के अधिकारी वी.एल. कंथा राव को खान मंत्रालय से जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग में भेजा गया है.
  • सुकृति लिखी, 1993 बैच की हरियाणा कैडर अधिकारी, को रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक कल्याण विभाग में ओएसडी बनाया गया है.
  • रणजना चोपड़ा, 1994 बैच की ओडिशा कैडर अधिकारी, को जनजातीय कार्य मंत्रालय में ओएसडी नियुक्त किया गया है.

राजस्थान कैडर के अधिकारियों को भी मिली अहम जिम्मेदारी

इस प्रशासनिक बदलाव में राजस्थान कैडर के दो वरिष्ठ अधिकारियों को भी बड़ी जिम्मेदारियां मिली हैं.

  • नरेश पाल गंगवार, 1994 बैच के राजस्थान कैडर अधिकारी, को पशुपालन और डेयरी विभाग का नया सचिव बनाया गया है.
  • रोली सिंह, 1994 बैच की एक और राजस्थान कैडर अधिकारी, को रासायनिक हथियार कन्वेंशन के लिए राष्ट्रीय प्राधिकरण (NA-CWC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान राडवेज की बस हादसे का शिकार, बोलेरो के उड़े परखच्चे; 3 महिलाएं समेत 4 की मौत

यह VIDEO भी देखें