कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, बायतू विधायक हरीश चौधरी का बढ़ा कद, मिली अहम जिम्मेदारी

Change in Congress Organization: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस में बदलाव शुरू हो गया है. शुक्रवार को कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव किया गया. इसमें राजस्थान से बायतू विधायक हरीश चौधरी को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बायतू विधायक हरीश चौधरी.

Baytu MLA Harish Chaudhary: कांग्रेस संगठन में शुक्रवार शाम बड़ा फेरबदल किया गया है. इस फेरबदल में राजस्थान के कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. हरीश चौधरी इस समय बायतू के विधायक हैं. हरीश चौधरी की गिनती गांधी परिवार के करीबी नेताओं में होती है. बात कांग्रेस संगठन में हुए बड़े बदलाव की करें तो पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पंजाब का महासचिव बनाया गया है. साथ ही सैयद नसीर हुसैन को जम्मू कश्मीर का महासचिव बनाया गया है. नसीर हुसैन इस समय कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय का जिम्मा संभाल रहे थे. 

रजनी पाटिल हिमाचल और चंडीगढ़ की प्रभारी

इसके अलावा रजनी पाटिल को हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़, बीके हरिप्रसाद को हरियाणा, हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश और अजय लल्लू को ओडिशा का प्रभारी बनाया गया है. अब बायतू विधायक हरीश चौधरी मध्य प्रदेश में जीतू पटवारी के साथ मिलकर कांग्रेस संगठन का काम देखेंगे. 

Advertisement

कृष्ण अल्लावरू बने बिहार कांग्रेस के प्रभारी

साथ ही कांग्रेस ने गिरीश को तमिलनाडू और पुडुचेरी, के राजू को झारकंड, मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना, सप्तगिरी शंकर उलका को मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और नगालैंड का प्रभारी नियुक्त किया है. कृष्ण अल्लावरू को बिहार का प्रभारी बनाया गया है. 

Advertisement

पंजाब के प्रभारी रहे चुके हैं हरीश चौधरी

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बने बायतू विधायक हरीश चौधरी इससे पहले पंजाब के प्रभारी रह चुके हैं. छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत करने वाले हरीश चौधरी की गिनती राजस्थान के तेज-तर्रार कांग्रेस नेताओं में होती है. संगठन के साथ-साथ पार्टी आलाकमान में भी उनकी बात बेहद गंभीरता से सुनी जाती है. हरीश चौधरी राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर से आते हैं. हरीश चौधरी जोधपुर यूनिवर्सिटी जय नारायण व्यास के अध्यक्ष भी रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan Politics: कांग्रेस संगठन में बदलाव की चर्चा के बीच पायलट और डोटासरा से मिले हरीश चौधरी, चर्चाओं का बाजार गर्म

Advertisement