Sachin Pilot: सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट एक किसान नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री थे. 11 जून को राजेश पायलट की पुण्यतिथि है. राजेश पायलट कांग्रेस के कद्दावर नेता थे जिनकी मौत एक सड़क दुर्घटना में 24 साल पहले यानी 11 जून 2000 को हुआ था. राजेश पायलट राजस्थान और देश की सियासत में एक बड़ा नाम थे. वहीं उनकी विरासत को उनके बेटे सचिन पायलट ने बखूबी आगे बढ़ाया है. पिता की पुण्यतिथि पर भण्डाना दौसा में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने अपने पिता के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए उनको याद किया. वहीं इस सभा में काफी संख्या में सांसद, पूर्व सांसद और विधायक मौजूद थे.
हालांकि, यह एक प्रार्थना सभा थी जो एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम था. यह कार्यक्रम भी लंबे समय से हर साल किया जाता है. लेकिन इस बार की पुण्यतिथि पर प्रार्थना सभा काफी चर्चाओं में है. जो राजस्थान की बदलती सियासी तस्वीर को बयां कर रहा था. दिलचस्प बात यह है कि इस बार इस कार्यक्रम में ज्यादा संख्या में गहलोत खेमे के नेता दिखे जो काफी चौंकाने वाली बात है.
सचिन पायलट के राजनीतिक विरोधी हुए शामिल
राजेश पायलट की पुण्यतिथि के अवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और गणमान्य नागरिक भी पहुंचे थे. ख़ासतौर पर इस बार इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वे नेता भी शामिल हुए जिन्होंने अलग अलग अवसर पर सचिन पायलट का राजनीतिक तौर पर विरोध किया था. हालांकि कहने को आज का कार्यक्रम एक तरीक़े से श्रद्धांजलि सभा और ग़ैर राजनीतिक कार्यक्रम था. लेकिन आयोजन से निकली तस्वीर की हर जगह सियासी तौर पर भी चर्चा हो रही है.
श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के आठ सांसद 25 पच्चीस विधायक और 35 से अधिक वर्तमान सांसद, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक शामिल हुए. इनमें सांसद बृजेन्द्र ओला, मुरारीलाल मीणा, हरीश मीणा, भजनलाल जाटव, संजना जाटव, राहुल कस्वा, कुलदीप इन्दौरा और उम्मेदाराम बेनीवाल शामिल रहे.
इसके अलावा विधायक हरीश चौधरी वीरेन्द्र सिंह सुरेश मोदी, नरेन्द्र बुढानिया, मुकेश भाकर, रामनिवास गावडिया, अमीन कागजी, रोहित बोहरा, रमिला खड़िया, रीटा चौधरी, जुबेर खान, रतन देवासी, गणेश घोघरा, अनिल शर्मा, विद्याधर चौधरी,अनिता जाटव, मनीष यादव, ललित यादव, विकास चौधरी, एम.एल. मीणा, सुरेश गुर्जर, संजय जाटव, रूपिन्द्रसिंह कुन्नर, अभिमन्यु पूनिया, भैरोसिंह परिहार मध्यप्रदेश भी पहुँचे। साथ ही पूर्व मंत्री और पूर्व विधायको में हेमाराम चौधरी,परसराम मोरदिया, बृजकिशोर शर्मा, प्रताप सिंह खाचरियावास, ममता भूपेश, जाहिदा खान, नसीम अख्तर, कृष्णा पूनिया, पूर्व अध्यक्ष, राज्य क्रीड़ा परिषद्, जोगेन्द्र अवाना, पूर्व अध्यक्ष, देवनारायण बोर्ड, धीरज गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान बीज निगम, महेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, विप्र कल्याण बोर्ड, संदीप यादव, पूर्व अध्यक्ष, एन.सी.आर. आधारभूत विकास बोर्ड, वाजिब अली, पूर्व अध्यक्ष, खाद्य आयोग, लाखन मीणा, पूर्व अध्यक्ष, डांग क्षेत्रीय विकास मण्डल, गफूर अहमद, पूर्व चेयरमेन, श्रम सलाहकार समिति, मदनगोपाल मेघवाल, पूर्व महानिदेशक, डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन गंगा देवी, जी.आर. खटाणा, पी.आर. मीणा, प्रशांत बैरवा, वेदप्रकाश सोलंकी, कैलाश मीणा, राकेश पारीक, ओमप्रकाश हुड़ला, अमरसिंह जाटव, प्रकाश बैरवा, कमल बैरवा, महेन्द्र मीणा, रामचन्द्र रावत, रामस्वरूप कसाना, इन्द्राज गुर्जर, दिलीप चौधरी, प्रकाश चौधरी, दाताराम गुर्जर, राजेन्द्र गंडूरा और अशोक तंवर ने भी राजेश पायलट को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा कार्यक्रम में करणसिंह उचियारड़ा, अनिल चौपड़ा, दामोदर गुर्जर सहित कई सांसद प्रत्याशी विधायक प्रत्याशी और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष भी शामिल हुए.
इनमें कई ऐसे नाम हैं जो अशोक गहलोत खेमे के नेता हैं, जो पहले इस सभा में शामिल नहीं हुए थे. लेकिन वह सभी आज यहां देखे गए. इस वजह से इसकी सियासी चर्चा बढ़ गई है. हाल ही में सचिन पायलट ने लोकसभा के दौरान जो काम किया और रिजल्ट सामने आया है. उससे सचिन पायलट का कद काफी बढ़ा है.
यह भी पढ़ेंः 'INDIA के साथ...मगर गठबंधन नहीं', स्वतंत्र रहने का ऐलान करके राजस्थान CM से मिले राजकुमार रोत