फौज में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 8.61 लाख रुपए की ठगी, आरोपी लांस नायक पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

फौज में नौकरी झांसा देकर 8.61 लाख रुपए हड़पने और पैसे वापस मांगने पर आरोपी लांस नायक द्वारा जान से मारने की धमकी देने को लेकर पीड़ित ने कोर्ट इस्तगासा के जरिए आरोपी लांस नायक, एक कर्नल समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारतीय सेना में लांस नायक पद पर तैनात एक फौजी पर सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर 8.61 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगा है. आरोप है कि आरोपी लांस नायक ने भरतपुर जिले के दो भाईयों को नौकरी झांसा देकर पैसे हड़प लिए और जब पीड़ित न आरोपी से रुपए व दस्तावेज वापस मांगे तो पैसे लौटाने से इंकार करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

फौज में नौकरी झांसा देकर 8.61 लाख रुपए हड़पने और पैसे वापस मांगने पर आरोपी लांस नायक द्वारा जान से मारने की धमकी देने को लेकर पीड़ित ने कोर्ट इस्तगासा के जरिए आरोपी लांस नायक, एक कर्नल समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. 

मामला बयाना पुलिस सर्किल के गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र का है, जहां तरसूमा गांव निवासी पीड़ित मेघसिंह गुर्जर ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि सेना में लांस नायक रामफल ने जयपुर आर्मी हैडक्वार्टर स्टेशन में तैनात कर्नल दिनेश तंवर से अच्छी जान का हवाला देकर फौज नौकरी दिलाने के लिए कुल 8.61 लाख रुपए लिए, लेकिन डेढ़ साल बाद भी नौकरी नहीं लगी.

पीड़ित मेघराज सिंह ने बताया कि आरोपी की बातों में आकर उन्होंने पैसों के साथ फोटो, आधार कार्ड, हस्ताक्षर युक्त फॉर्म और शैक्षणिक दस्तावेज दे दिए, लेकिन डेढ़ साल तक नौकरी दिलाने का दिलासा देने के बाद आरोपी ने अंततः फोन रिसीव करना बंद कर दिया.

आरोपी द्वारा खुद ठगे जाने की आंशका के बाद पीड़ित ने खोजबीन की तो पता लगा कि आरोपी फौज में नौकरी का झांसा देकर कई लोगों का चूना लगा चुका था. गढ़ीबाजना थाना एसएचओ हीरालाल मीना ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-प्यार में एक नहीं दो नहीं तीन बार मिला युवती को धोखा, तीनों ने किया दुष्कर्म, अब पुलिस कर रही जांच

Advertisement