NDTV से बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत-" वन नेशन वन इलेक्शन लोकतंत्र के लिए ख़तरा"

जयपुर में NDTV राजस्थान के लॉन्चिंग के कार्यक्रम में  NDTV के प्रधान संपादक संजय पुगलिया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत

विज्ञापन
Read Time: 1 min
बातचीत के दौरान NDTV के प्रधान संपादक संजय पुगलिया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
JAIPUR:

जयपुर में आयोजित NDTV राजस्थान के लॉन्चिंग के कार्यक्रम में NDTV के प्रधान संपादक संजय पुगलिया से एक एक्सक्लूसिव बातचीत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' टिप्पणी करते हुए कहा, मैं यह पहली बार देख रहा हूं कि किसी राष्ट्रपति को "वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी"  का हेड बनाया गया है.

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि ये ठीक नहीं है. उन्होंने आगे कहा कहा कि नेशन-वन इलेक्शन लोकतंत्र पर खतरा है. राष्ट्रपति का पद गरिमा वाला पद है. राष्ट्रपति को कमेटी का अक्ष्यक्ष बना दिया "  गहलोत ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन का आइडिया नया नहीं है. सब लोग मिल बैठकर तय करते तो अच्छा होता. विपक्ष से इस पर सलाह न करना शक पैदा करता है. 

Topics mentioned in this article