मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने किसान कार्यकर्ता के घर खाया खाना, सड़कों की सफाई के लिए पकड़ा झाड़ू

सीएम भजन लाल शर्मा ग्राम पंचायत अजयराजपूरा बगरू में विकसित भारत संकल्प यात्रा के एक आयोजन में शामिल हुए. उन्होंने सड़कों पर झाडू से सफाई की. वहीं गांव से निकलते वक्त किसान कार्यकर्ता के घर खाना भी खाया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सीएम भजन लाल शर्मा ने किसान के घर खाया खाना

CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) 25 दिसंबर को अटल बिहार वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर राजधानी जयपुर के कई जगहों का दौरा किया. इस बीच वह ग्राम पंचायत अजयराजपूरा बगरू में विकसित भारत संकल्प यात्रा के एक आयोजन में शामिल हुए. उन्होंने सड़कों पर झाडू से सफाई की. वहीं गांव से निकलते वक्त किसान कार्यकर्ता के घर खाना भी खाया.

सीएम भजन लाल ने बाजरे की रोटी का लिया मजा

सीएम भजन लाल शर्मा अयराजपूरा बगरू में जब पहुंचे तो उन्होंने वहां सड़कों पर सफाई की. वह खुद ही झाडू लेकर सड़कों की सफाई करने लगे. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित किया. वहीं जब वह गांव से जा रहे थे तो उन्होंने बूथ अध्य़क्ष बाबूलाल डागर जो पेशे से किसान है उनके घर पर खाना खाया.

किसान कार्यकर्ता के घर पर उन्होंने बाजरे की रोटी, दही, आलन की सब्जी, गुड़, मूली गाजर और टमाटर की सलाद और लहसन की चटनी का स्वाद लिया.  वहीं, सीएम ने कार्यकर्ता के घर पशुधन की भी जानकारी ली.

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार, राजस्थान में कब खत्म होगा इंतजार

सीएम अचानक पहुंचे अस्पताल

सीएम भजन लाल शर्मा ने अचानक जयपुर के एसएमएस अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. वहां जाकर उन्होंने मरीजों का हाल जाना, साथ ही अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. सीएम ने भोजन से लेकर मेडिकल स्टोर तक सभी चीजों के बारे में बारीकी से जानकारी ली. सीएम भजनलाल द्वारा सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया गया.

Advertisement

सीएम अचानक से मरीजों का हाल जानने अचानक पहुंच जाएंगे इसके बारे में किसी को नहीं पता था. सीएम के निरीक्षण के दौरान SMS के बांगड़ के वार्ड में उपाधीक्षक भाग कर पहुंचे. वहीं अधीक्षक नदारद मिलें. इस दौरान अस्पताल के अन्य कर्मचारी एक्टिव मोड में दिखें.

यह भी पढ़ेंः सीएम भजन लाल शर्मा की दो टूक, बोले, गहलोत सरकार की किसी योजना को बंद नहीं करेंगे'

Advertisement