राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि राज्य में पिछली सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी. राजस्थान सीएम भजनलाल सोमनार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 'सुशासन दिवस' के अवसर पर पार्टी द्वारा आयोजित एक समारोह में शिरकत करते हुए उक्त बयान दिया. इस मौके पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी व पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे और उन्होंने वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क दवाएं आगे भी उपलब्ध करायी जाती रहेंगी और आवश्यक दवाओं की संख्या भी बढ़ाई जायेगी. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने गरीब कल्याण के लिए योजनाएं बनाईं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आगे बढ़ाया.
स्वस्थ व समृद्ध राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की दिशा में प्रदेश सरकार पूरी तन्मयता से प्रतिक्षण प्रयत्नशील है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 25, 2023
आज जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल जाकर औचक निरीक्षण किया व स्वास्थ्य व्यवस्थाओं सहित आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा… pic.twitter.com/AG5c43yjPV
इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सवाई मानसिंह अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर सीएम ने लिखा, स्वस्थ व समृद्ध राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की दिशा में प्रदेश सरकार पूरी तन्मयता से प्रति क्षण प्रयत्नशील है.
सीएम भजनला शर्मा ने आगे लिखा, आज जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल जाकर औचक निरीक्षण किया, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं सहित आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.