विज्ञापन
Story ProgressBack

Cabinet Formation: अशोक गहलोत का बीजेपी पर तंज, जनादेश आए 22 दिन हो गए, लेकिन...

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, मंत्रिमंडल गठन में देरी से हर विभाग असमंजस की स्थिति में है. जनता देख रही है कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए किन मंत्रियों के पास जाए. जल्द से जल्द मंत्रिमंडल गठन होना चाहिए जिससे सरकार का कामकाज सुचारू रूप से चल सके.'

Read Time: 3 min
Cabinet Formation: अशोक गहलोत का बीजेपी पर तंज, जनादेश आए 22 दिन हो गए, लेकिन...
फाइल फोटो

Gehlot's statement: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि 'जनता में अब निराशा व्याप्त होने लगी है, क्योंकि राजस्थान की जनता ने 3 दिसंबर को BJP को स्पष्ट जनादेश दिया, लेकिन 22 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मंत्रिमंडल का गठन (Formation of Cabinet) नहीं हुआ है, जिससे शासन संचालन में ठहराव की स्थिति आ गई है.

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, मंत्रिमंडल गठन में देरी से हर विभाग असमंजस की स्थिति में है. जनता देख रही है कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए किन मंत्रियों के पास जाए. जल्द से जल्द मंत्रिमंडल गठन होना चाहिए जिससे सरकार का कामकाज सुचारू रूप से चल सके.

उन्होंने आगे कहा, 'मीडिया के माध्यम से ये भी जानकारी में आया है कि चिरंजीवी योजना में निजी अस्पतालों द्वारा इलाज नहीं किया जा रहा है. वर्तमान सरकार को हमारी सरकार की योजनाओं को लेकर भी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए जिससे जनता को परेशानी ना हो एवं कोई नई व्यवस्था लागू होने तक पूर्ववत व्यवस्था चालू रखनी चाहिए.'

इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और निर्दलीय विधायक यूनुस खान भी देरी पर सवाल उठा चुके हैं. हालांकि रविवार को श्रीगंगानगर पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन पर पूछे गए सवाल पर कहा था कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल में सभी वर्गों को साथ शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा,अभी मिनी मंत्रिमंडल बनेगा, बाद में उसका विस्तार होगा. 

ये भी पढ़ें-Cabinet Formation In Rajasthan: 'पहले मिनी मंत्रमिंडल, फिर होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, राजस्थान में मंत्रिमंडल पर बोले सीपी जोशी

ये भी पढ़ें- आ गई अरबाज खान की दूसरी शादी की पहली तस्वीर, भाई की शादी में जमकर झूमे सलमान खान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close