Rajasthan News: किसी भी आवासीय योजना के लिए सबसे जरूरी है सड़क, पानी और सफाई की व्यवस्था लेकिन राजस्थान का राजसमंद जिला इन तीनों की समस्या से जूझ रहा है. जिसमें सबसे ज्यादा परेशानी सड़क को लेकर है. दरअसल उदयपुर ब्यावर हाईवे मार्ग पर बने राजसमंद रिजर्व पुलिस लाइन और सेठ रंग लाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ठीक बीच से होकर मुख्यमंत्री जन आवास योजना का मार्ग बनाया गया है. सड़क से करीब 5 से 6 फीट ऊपर पहाड़ पर होकर गुजरते इस मार्ग में पक्की सड़क तक नहीं है.
शिकायतों के बावजूद नहीं हुई सुनवाई
यह मार्ग हाईवे पर आकर ढलान में है, जिससे किसी भी वाहन फिसलने का खतरा बना रहता है. यह सड़क शुरुआत और अंत में कच्ची है, केवल बीच में डामरीकरण किया गया है. वह भी पूरी तरह से घुमावदार है, जिसमें कभी भी वाहन स्लिप हो सकता है. लोगों द्वार कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई.
अधिकारियों को नजर नहीं आती टूटी सड़कें
इस निर्माण कार्य की जांच करने के लिए नगर परिषद के अधिकारी भी आए दिन यहां आते-जाते हैं. लेकिन कार में बैठे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को टूटी और डिफेक्टिव सड़क नजर नहीं आती है. यहां से गुजरने वाले वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर डरते हुए यहां से निकलते हैं. सड़क खत्म होते ही हाईवे शुरू हो जाता है, जहां से तेज गति वाहन निकलते हैं. ढलान में उतरने वाला वाहन कभी उनकी चपेट में भी आ सकता है. यहां कई बार हादसे भी हो चुके है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: बुलडोजर के आगे लेट गए ग्रामीण, रोड का नक्शा बदलने पर जताई आपत्ति