विज्ञापन

मुख्यमंत्री जन आवास योजना में एक और बड़ी गड़बड़ी, 2500 लोगों की शिकायत... अधिकारी कर रहे टाल मटोल

मुख्यमंत्री जन आवास योजना में करीब 2500 लोग रह रहे हैं. यहां एक पक्की सड़क तक नहीं है, लोगों के बार-बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है.

मुख्यमंत्री जन आवास योजना में एक और बड़ी गड़बड़ी, 2500 लोगों की शिकायत... अधिकारी कर रहे टाल मटोल
बदहाल सड़क का हाल

Rajasthan News: किसी भी आवासीय योजना के लिए सबसे जरूरी है सड़क, पानी और सफाई की व्यवस्था लेकिन राजस्थान का राजसमंद जिला इन तीनों की समस्या से जूझ रहा है. जिसमें सबसे ज्यादा परेशानी सड़क को लेकर है. दरअसल उदयपुर ब्यावर हाईवे मार्ग पर बने राजसमंद रिजर्व पुलिस लाइन और सेठ रंग लाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ठीक बीच से होकर मुख्यमंत्री जन आवास योजना का मार्ग बनाया गया है. सड़क से करीब 5 से 6 फीट ऊपर पहाड़ पर होकर गुजरते इस मार्ग में पक्की सड़क तक नहीं है.

शिकायतों के बावजूद नहीं हुई सुनवाई 

यह मार्ग हाईवे पर आकर ढलान में है, जिससे किसी भी वाहन फिसलने का खतरा बना रहता है. यह सड़क शुरुआत और अंत में कच्ची है, केवल बीच में डामरीकरण किया गया है. वह भी पूरी तरह से घुमावदार है, जिसमें कभी भी वाहन स्लिप हो सकता है. लोगों द्वार कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई.

अधिकारियों को नजर नहीं आती टूटी सड़कें

इस निर्माण कार्य की जांच करने के लिए नगर परिषद के अधिकारी भी आए दिन यहां आते-जाते हैं. लेकिन कार में बैठे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को टूटी और डिफेक्टिव सड़क नजर नहीं आती है. यहां से गुजरने वाले वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर डरते हुए यहां से निकलते हैं. सड़क खत्म होते ही हाईवे शुरू हो जाता है, जहां से तेज गति वाहन निकलते हैं. ढलान में उतरने वाला वाहन कभी उनकी चपेट में भी आ सकता है. यहां कई बार हादसे भी हो चुके है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: बुलडोजर के आगे लेट गए ग्रामीण, रोड का नक्शा बदलने पर जताई आपत्‍ति‍

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close