सीएम भजनलाल शर्मा कल जयपुर से देंगे बड़ी सौगात, रोजगार उत्सव में राज्य कार्मिकों को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव समारोह का आयोजन जयपुर के मानसरोवर स्कूल में सुबह 11 बजे होगा. इस दौरान जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में नवनियुक्त कर्मी वर्चअली जुड़ेंगे.

Advertisement
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Rajasthan News: शनिवार को प्रदेश में पहली बार मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव (Mukhyamantri Rojgar Utsav) का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे. मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव समारोह का आयोजन जयपुर के मानसरोवर स्कूल में सुबह 11 बजे होगा. इस दौरान जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में नवनियुक्त कर्मी वर्चअली जुड़ेंगे.

कल आयोजित होगा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव

राज्य में भजनलाल सरकार बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में राज्य स्तरीय समारोह में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर और कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री के.के. भी शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में सीएम भजनलाल शर्मा प्रदेश में नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्त पत्र बांटेंगे. इस दौरान जिला मुख्यालय आयोजित समारोह में नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअल माध्यम से संवाद  किया जाएगा. सीएम ने बताया कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से विभिन्न विभागों में भर्तियों के द्वार खोल रही है. इसी दिशा में प्रदेश में इस वर्ष 70000 पदों पर भर्ती की जा रही है. पेपर लीक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है.

राज्य कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा

इससे पहले भजनलाल सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बढ़ा तोहफा दिया. शुक्रवार को छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 फीसदी बढ़ा दिया गया है. महंगाई भत्ता 230 फीसदी से बढ़कर 239 फीसदी करने का ऐलान किया गया है. यह बदलाव 1 जनवरी 2024 से लागू माना जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- मंत्री मदन दिलावर ने अफसरों की लगाई क्लास, 7 दिन में अवैध शराब की दुकान बंद करने के निर्देश