जयपुर के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में जिस बच्चे का चूहे ने पैर कुतरा, आज सुबह उसकी हुई मौत

State Cancer Institute Jaipur: पीड़ित बच्चे को 11 दिसंबर को ओंकोलॉजी विभाग में दिखाने के बाद पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Child suffering from blood cancer died in Jaipur: जयपुर में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (State Cancer Institute Jaipur) में भर्ती ब्लड कैंसर से 10 साल के अंश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इंस्टीट्यूट के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने बयान दिया कि बच्चे की हालत काफी गंभीर थी, हरसंभव प्रयास के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. हालांकि बीते दिन चूहे द्वारा मासूम का पैर कुतरने के बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल भी खड़े हुए. वहीं, आज सुबह मौत की खबर आ गई है. पीड़ित बच्चे को 11 दिसंबर को ओंकोलॉजी विभाग में दिखाने के बाद पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया था.

शुक्रवार सुबह बच्चे के परिजनों ने बताया कि इंस्टीट्यूट में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है. यहां चूहों ने आतंक मचा रखा है. रात के समय जब बच्चा अचानक रोने लगा और चुप नहीं हुआ तो हमने कंबल हटाया. तब वहां से चूहा निकलकर भागा. परिजनों ने देखा कि चूहे ने मासूम के पांव का अंगूठा कुतर दिया है और बच्चे के पैर से खून निकल रहा है. इसके बाद उन्होंने तुरंत इंस्टीट्यूट प्रशासन से इसकी शिकायत की, लेकिन वहां का स्टाफ सिर्फ बच्चे के पांव में पट्टी बांधकर चला गया.

Advertisement

नहीं हुई सुनवाई तो परिजनों ने खुद किया जुगाड़

एनडीटीवी से खास बातचीत में अन्य मरीजों के परिजनों ने परेशानी भी बयां की. जब अगले दिन भी अस्पताल प्रशासन ने सुनवाई नहीं की तो खुद परिजनों ने जुगाड़ किया. चूहों को रोकने के लिए छत के कई हिस्सों पर टेप लगाए और कई छेद को बंद करने की कोशिश भी की. इसी इस्ंटीट्यूट में भर्ती एक मरीज के पिता ने बताया कि हॉस्पिटल को शिकायत की थी तो प्रशासन ने कहा कि इसे ठीक करेंगे.

Advertisement

चारों ओर गंदगी का अंबार, परिजन परेशान

इंस्टीट्यूट का हाल ऐसा ही कि यहां पंखों पर धूल जमी हुई है. पूरे वॉर्ड में साफ सफाई नहीं है. हॉस्पिटल में लगे हुए बैड के आसपास जाले हैं और साफ-सफाई नहीं है. अब परिजनों के सामने परेशानी यह है कि मरीज का इलाज करवाए या आसपास फैली गंदगी की शिकायत बार-बार प्रशासन से करें. जानकारी के मुताबिक, इस वक्त स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में निर्माण का काम भी चल रहा है, जिस कारण गंदगी ज्यादा है. मरीजों का कहना है कि उन्हें जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त होने का आश्वासन मिला है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जयपुर के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में चूहे ने कुतरा बच्चे का पैर, शिकायत के बाद सिर्फ पट्टी बांध कर चला गया स्टाफ