Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में ब्लड कैंसर से पीड़ित एक बच्चे का चूहे ने पैर कुतर दिया. यह घटना गुरुवार को उस वक्त हुई जब मासूम स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में अपना इलाज करवा रहा था. शुक्रवार सुबह बच्चे के परिजनों ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह गंभीर मामला है. इंस्टीट्यूट में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है. यहां चूहों ने आतंक मचा रखा है. रात के समय जब बच्चा अचानक रोने लगा और चुप नहीं हुआ तो हमने कंबल हटाया. तब वहां से चूहा निकलकर भागा. हमने देखा कि चूहे ने मासूम के पांव का अंगूठा कुतर दिया है और बच्चे के पैर से खून निकल रहा है. इसके बाद हमने तुरंत अस्पताल प्रशासन से इसकी शिकायत की, लेकिन वहां का स्टाफ सिर्फ बच्चे के पांव में पट्टी बांधकर चला गया.
इंस्टीट्यूट में चल रहा कंस्ट्रक्शन
जानकारी के मुताबिक, इस वक्त स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में निर्माण का काम भी चल रहा है, जिस कारण गंदगी ज्यादा है. अस्पताल प्रशासन जल्द ही इसे दुरुस्त करने की बात कह रहा है, लेकिन इस सब के बीच दूर-दूर इंस्टीट्यूट में इलाज कराने आए मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पीड़ित बच्चे की बात करें तो उसे 11 दिसंबर को ओंकोलॉजी विभाग में दिखाने के बाद पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया था, और अगले ही दिन उसके साथ यह हादसा हो गया. फिलहाल इंस्टीट्यूट के अधीक्षक ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया है.
सीकर में भी हुआ था ऐसा ही केस
इससे पहले 25 अक्टूबर 2024 को सीकर से ऐसा ही एक मामला सामने आया था जहां आत्महत्या के बाद सीएचसी लगाए गए एक युवक के शव को चूहों ने कुतरकर क्षत-विक्षत कर दिया था. उस अस्पताल में मोर्चरी व डीप फ्रीज की सुविधा नहीं थी. इस कारण कर्मचारियों ने शव को सीढ़ियों के नीचे बने एक छोटे से कमरे में रख दिया था. शव का ऊपरी हिस्सा खुल्ला होने के कारण चूहें रातभर उसे कुतरते रहे थे. सुबह परिजन शव के नाक व ठुड्डी के पास घाव देख आक्रोशित हो गए थे. हालांकि अस्पतालकर्मियों ने समझाइश के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपकर उन्हें वापस लौटा दिया था.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के डूंगरपुर में NIA की छापेमारी, जैश-ए-मोहम्मद की आतंकी साजिश से जुड़ा है मामला