विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2024

Rajasthan NIA Raid: राजस्थान के डूंगरपुर में एनआईए की छापेमारी, जैश-ए-मोहम्मद की आतंकी साजिश से जुड़ा है मामला

NIA Raid in Rajasthan: एनआईए की तरफ से जारी बयान के अनुसार, छापेमारी की यह कार्रवाईजैश-ए-मोहम्मद के एक गुर्गे शेख सुल्तान सलाहुद्दीन अयूबी के करीबी सहयोगियों/संदिग्धों के परिसरों पर की गई.

Rajasthan NIA Raid: राजस्थान के डूंगरपुर में एनआईए की छापेमारी, जैश-ए-मोहम्मद की आतंकी साजिश से जुड़ा है मामला
एनआईए रेड के दौरान की फाइल फोटो.

Rajasthan News: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने जैश-ए-मोहम्मद की आतंकी साजिश से जुड़े एक मामले की जांच करने के लिए गुरुवार को देशभर में 19 स्थानों पर छापेमारी की. ये छापे राजस्थान, असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात और जम्मू-कश्मीर में मारे गए. एजेंसी ने बताया कि छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, सीडी और हार्ड डिस्क समेत कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं.

शेख अयूबी के करीबियों के ठिकानों पर छापे

एनआईए की तरफ से जारी बयान के अनुसार, छापेमारी की यह कार्रवाईजैश-ए-मोहम्मद के एक गुर्गे शेख सुल्तान सलाहुद्दीन अयूबी के करीबी सहयोगियों/संदिग्धों के परिसरों पर की गई. अयूबी को उसकी आपत्तिजनक भूमिका के कारण गिरफ्तार किया गया था. बयान में कहा गया है कि अयूबी को इस साल अक्टूबर में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ी दुष्प्रचार सामग्री का प्रसार करने और जैश-ए-मोहम्मद से प्रेरित होकर युवाओं को जमात संगठन में भर्ती करने एवं उन्हें कट्टरपंथी बनाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था.

किस राज्य के किस जिले में NIA ने की छापेमारी?

केंद्रीय जांच एजेंसी ने बयान में यह भी बताया कि असम के ग्वालपाड़ा, महाराष्ट्र के औरंगाबाद, मुंबई और अमरावती, उत्तर प्रदेश के झांसी, बरेली, देवबंद और सहारनपुर, बिहार के सीतामढ़ी, पश्चिम बंगाल के हुगली, जम्मू-कश्मीर के बारामूला, रियासी, बडगाम और अनंतनाग, राजस्थान के डूंगरपुर और गुजरात के मेहसाणा समेत 19 स्थानों पर यह छापे मारे गए हैं. इस दौरान कुछ जरूरी दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच की जाएगी और फिर आगे की कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में आज 74 लाख किसानों के बैंक खाते में आएगा पैसा, सीएम करेंगे 700 करोड़ का सीधा ट्रांसफर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close