Udaipur: विश्वराजसिंह के राजतिलक पर अनिरुद्ध डी. भरतपुर बोले- गढ़ ठाकुर का, पंडित ठाकुर का, राजतिलक ठाकुर का   

Udaipur:  उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद आज (25 नवंबर) को उनके बेटे विश्वराज सिंह मेवाड़ के राजतिलक की रस्म होगी. इस पर बहस छ‍िड़ गई है. भरतपुर पूर्व राजघराने के सदस्य अनिरुद्ध डी. भरतपुर ने आयोजन पर ट्वीट किया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद आज (25 नवंबर) को उनके बेटे विश्वराज सिंह मेवाड़ के राजतिलक की रस्म होगी

Udaipur: मेवाड़ के 77वें महाराणा के रूप में वि‍श्‍वराज सिंह का च‍ित्‍तौड़ दुर्ग के फतेह प्रकाश महल में 25 नवंबर को राजतिलक होगा. नाथद्वारा से विधायक व‍िश्‍वराज सिंह को राजगद्दी पर व‍िराजने का दस्‍तूर होना है. 25 नवंबर को त‍िथि‍ तय है. च‍ित्‍तौगढ़ दुर्ग के प्रकाश महल में सुबह 10 बजे कार्यक्रम होगा. इस आयोजन पर सोशल मीड‍िया पर बहस छ‍िड़ गई. कुछ लोग लोकतंत्र में राजतंत्र जैसे आयोजन पर आपत्ति‍ जता रहे हैं. कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं.

भरतपुर में आयोजन पर अन‍िरुद्ध डी. का ट्वीट

भरतपुर पूर्व राजघराने के सदस्‍य अन‍िरुद्ध डी. भरतपुर में आयोजन पर ट्वीट किया है. सोशल मीडि‍या 'X' पर लिखा, गढ़ ठाकुर का, पंड‍ित ठाकुर का, मेहमान ठाकुर के, सारा खर्चा ठाकुर का, राजतिलक ठाकुर का. इस पर आपत्‍ति‍ क्‍यों? राजपूत समाज के लोग इस आयोजन के पक्ष में हैं. राजपूत ऑफ इंड‍िया और क्षत्र‍िय मीड‍िया ग्रुप सहित राजपूत समाज के लोगों ने समर्थन किया है. 

Advertisement

राजतिलक के व‍िरोध में BAP के प्रवक्‍ता ने क‍िया ट्वीट  

राजत‍िलक के व‍िरोध में BAP के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता डॉ. जितेंद्र मीण ने सोशल मीड‍िया 'X' पर लिखा, रजवाड़े खत्‍म हो गए हैं. देश संवि‍धान से चलेगा. इस तरह के आयोजन बंद होने चाहिए. मंडल आर्मी के प्रदेशाध्‍यक्ष डॉ. व‍िवेक भाटी ने ल‍िखा क‍ि ये क‍िस बात का राजतिलक है. इस राजा का शासन कहां चलता है? इनके नाम के स‍िक्‍के कहां छपते हैं? डॉ. अंबेडकर अनुसूच‍ित जात‍ि अध‍िकारी और कर्मचारी एसोस‍िएशन ने भी व‍िरोध जताते हुए सीएम के नाम पत्र ल‍िखाहै. यूजर ने कमेंट में लिखा है कि संविधान के आर्टिकल 13 के मुताबिक इस तरह की गतिविधियां अमान्य हैं. राजशाही-राजतिलक का मतलब ही जनता को नीचा दिखाना है. 

Advertisement

राइट साइड से लाल स्वेटर में दिवंगत महेंद्र सिंह मेवाड़, व्हाइट शर्ट में विश्वराज सिंह मेवाड़ और लेफ्ट में परिवार सदस्य आजात शिवरती.

Advertisement

 ऐसे होगा कार्यक्रम

च‍ित्‍तौड़ में दस्‍तुर कार्यक्रम की रूपरेखा पूर्व व‍िधायक रणधीर भीडर देख रहे हैं. मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के अनुसार रणधरी भीडर का दावा है क‍ि सलूंबर के पूर्व राव देवव्रत स‍िंह विश्वराज सिंह का पूर्व मेवाड़ र‍ियासत के 77वें उत्‍तराध‍िकारी के रूप में तिलक करेंगे. सभी 22 पूर्व उमरावों के अलावा लोग नजराना करेंगे. सर्व समाज के लोग शामिल होंगे. वहां से शाम 5 बजे तदयपुर आकर सिटी पैलेस में धुणी माता के दर्शन करेंगे. फिर एकलिंगजी के दर्शन करेंगे.  जहां विश्वराज को रंगीन पाग धराई जाएगी. सिटी पैलेस में दिवंगत महेंद्र सिंह के छोटे भाई अरविंद सिंह और विश्वराज समोर बाग में रहते हैं. दोनों ही परिवारों में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. 

यह भी पढ़ें: प्रदेश में बढ़ने लगा सर्दी का असर, 10 शहरों का तापमान पहुंचा 10 डिग्री से नीचे