विज्ञापन

Rajasthan Weather: प्रदेश में बढ़ने लगा सर्दी का असर, 10 शहरों का तापमान पहुंचा 10 डिग्री से नीचे

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के सभी जिलों में सर्दी का असर तेजी से बढ़ रहा है. बीते पांच दिनों से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. जिससे रात के समय गलन महसूस होने लगी है.

Rajasthan Weather: प्रदेश में बढ़ने लगा सर्दी का असर, 10 शहरों का तापमान पहुंचा 10 डिग्री से नीचे
Rajasthan weather

Weather today in Rajasthan: प्रदेश में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. लोगों को दिन में भी ठिठुरन का अहसास होने लगा है. पिछले 24 घंटे में पारे में दो डिग्री की गिरावट आई है. इसमें मुख्य रूप से भीलवाड़ा, सिरोही, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ शामिल हैं. इसके अलावा अजमेर और कोटा  में भी तापमान सामान्य से काफी नीचे पहुंच गया है.

शनिवार को कैसा रहा तापमान

बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो शनिवार को ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहा. प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान जैसलमेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान फतेहपुर में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी की औसत मात्रा 60 से 100 फीसदी के बीच दर्ज की गई.

 10 शहरों का तापमान सामान्य से नीचे

शनिवार को प्रदेश के 10 शहर ऐसे रहे, जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया.  भीलवाड़ा (09.4), वनस्थली (10.7), अलवर (10.5), चित्तौड़गढ़ (09.6), सीकर (09.8), डबोक (09.6), सिरोही (10.6), चूरू (10.2) और जालौर (08.7), करौली (09.5) में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा. यही वजह है कि सर्दी का असर तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। इनमें भीलवाड़ा और करौली में सबसे ज्यादा तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.

ठंड का स्तर बढ़ने लगा

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले चार से पांच दिन ठंडी हवाएं चलने से सर्दी का असर और तेज होगा. इसके अलावा इस बार ठंड पिछले कई सालों से ज्यादा रहेगी. जो कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. विभाग के अनुसार इन दिनों उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसका असर राजस्थान में दिख रहा है। इसके चलते आने वाले दिनों में पारे में और गिरावट आने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: चुनावी नतीजों पर PM मोदी का बड़ा बयान, बोले- 'महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा- एक हैं तो सेफ हैं'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close