केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, पानी की टंकी में छिपा रखा 15 लाख की अफीम

Chittorgarh: राजस्थान में तस्कर नए-नए तरकीबों के जरिए तस्करी की घटना को अंजाम देने में लगे हुए हैं. इसको देखते हुए नारकोटिक्स विभाग भी काफी एक्टिव मोड में नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पानी की टंकी में मिला 3 किलो अफीम

Rajasthan Opium Smuggling: राजस्थान में तस्कर आए दिन तस्करी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. सोमवार को नारकोटिक्स विभाग (Narcotics Department) ने एक मकान पर छापा मारकर छत पर बना रखी पानी की टंकी से 3 किलो से अधिक अफीम जब्त की है. अधीक्षक (निवारक) उप नारकोटिक्स आयुक्त कार्यालय कोटा द्वारा राजस्थान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के तहत चित्तौड़गढ़ जिले के बिजयपुर थाना क्षेत्र के मायरा गांव में स्थित एक घर पर छापा मारा और  3 किलो 223 ग्राम वजन अवैध अफीम जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. पकड़े गए अफीम की कीमत करीब 15 लाख रुपये है. 

मिली सूचना के आधार पर ली गई तलाशी

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन.) राजस्थान के उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा के नरेश बुन्देल ने बताया की केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा सेल और चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों को अवैध अफीम छुपाए जाने की गुप्त सूचना मिलने पर रविवार को संदिग्ध मकान की तलाशी ली गई.

Advertisement

उन्होंने बताया की अवैध अफीम को भूरे रंग के टेप से पॉलीथीन बैग में लपेट कर छत पर स्थित पानी की टंकी की कुंडी में लटका कर छुपा रखा था. बरामद अवैध अफीम को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया.

Advertisement

उन्होंने बताया की केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रखेगा. जिससे राज्य में नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर रोक लगाई जा सके.

Advertisement

चित्तौड़गढ़ जिले में आए दिन अफीम डोडाचूरा हो या अफीम की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं और कई मामलों में अफीम तस्कर गिरफ्तार भी होते हैं.

ये भी पढ़ें- हनुमानगढ़ में पिता और उसके 4 बेटों पर तस्करी के 28 मामले दर्ज, 81 लाख से अधिक की संपत्ति सील

Rajasthan: स्‍लीपर बस में सीट के नीचे से न‍िकला 'खजाना',  1.77 क‍िलो सोना, 27.91 KG चांदी के गहने और  81 लाख नगदी बरामद