विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2025

हनुमानगढ़ में पिता और उसके 4 बेटों पर तस्करी के 28 मामले दर्ज, 81 लाख से अधिक की संपत्ति सील

राजस्थान की हनुमानगढ़ पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 81 लाख रुपये से अधिक कीमत की संपत्ति को सील कर दिया. आरोपित परिवार, जिसमें एक पिता और उसके चार बेटे शामिल हैं. इन सभी पर नशा तस्करी और अन्य गंभीर अपराधों के कई मुकदमे दर्ज हैं. 

हनुमानगढ़ में पिता और उसके 4 बेटों पर तस्करी के 28 मामले दर्ज, 81 लाख से अधिक की संपत्ति सील
अवैध संपत्ति को सील करते हुए पुलिस की टीम.

Rajasthan News: राजस्थान में हनुमानगढ़ जिला पुलिस ने नशा तस्करों पर एक और बड़ा प्रहार किया है. जिसके तहत नशा तस्करी से अर्जित लगभग 81 लाख से अधिक कीमत का भवन और प्लॉट एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत सील कर दिया गया है. आरोपित पिता-पुत्रों पर दर्जनों मुकदमे नशा तस्करी और अन्य धाराओं में दर्ज है. 

81 लाख से अधिक कीमत की संपत्ति जब्त

तलवाड़ा एसएचओ रजनदीप कौर ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव सिलवाला कलां का संयुक्त परिवार में रह रहे पिता और उसके चार पुत्र नशा तस्करी के दर्जनों मामलों में आरोपित है. आरोपित तारासिंह और उसके चार पुत्रों पर नशा तस्करी, आर्म्स, लूट सहित कई अन्य धाराओं में करीब 28 प्रकरण दर्ज है. जिन पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ में कार्रवाई करते हुए लगभग 81 लाख से अधिक कीमत का प्लॉट और प्लॉट में ही निर्मित घर को शनिवार को फ्रीज करने की कार्रवाई की गई है.

एसपी के निर्देश में की गई कार्रवाई

एसपी अरशद अली के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में तलवाड़ा झील थाना प्रभारी रजनदीप कौर ने स्टाफ के साथ मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित आय से अपने और परिजनों के नाम से अवैध रूप से बनाई गई संपतियों की पहचान कर आरोपित तारासिंह और उसके पुत्रों स्वराज, अमरीक, अंग्रेज और सतपाल निवासी वार्ड एक, सिलवाला कलां, तलवाड़ा झील के 5508 वर्ग फीट प्लाट में बने 1150 वर्ग फीट के आवासीय मकान को फ्रीज करने की कार्रवाई की गई. 

500 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा गया था अमरीक सिंह 

तलवाड़ा पुलिस के अनुसार नवंबर 2021 में तलवाड़ा झील पुलिस ने अमरीक सिंह उर्फ अमीर दत को 500 ग्राम स्मैक (चिट्टा) सहित गिरफ्तार किया था. जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच टिब्बी पुलिस थाना प्रभारी द्वारा जारी थी. जांच में सामने आया कि आरोपित अमरीक सिंह उर्फ अमीर दत अपने भाई स्वराज सिंह के साथ स्मैक तस्करी का धंधा करता है.

मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपित स्वराज सिंह फरार चल रहा था. जिस पर विशेष टीम गठित कर फरार आरोपित स्वराज सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया था.

यह भी पढ़ें-  लड़की के साथ रुकने के लिए नहीं दिया कमरा तो होटल मालिक पर युवकों ने फेंका खौलता दूध

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close