IPL में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे 2 आरोपी गिरफ्तार, 7 करोड़ के लेनदेन का खुलासा, कई गैजेट जब्त

Rajasthan IPL Satta: राजस्थान में आईपीएल के मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे दो लोगों के पास से जब्त रजिस्‍टरों में 7 करोड़ रुपये का हिसाब मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पकड़े गए आरोपियों की तस्वीर
जयपुर:

Chittorgarh Online Satta: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस ने आईपीएल के मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को गिरफ्तार किये गये लोगों के पास से जब्त रजिस्‍टरों में 7 करोड़ रुपये का हिसाब मिला है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आरोपियों के पास से 16 मोबाइल, एक लैपटॉप, स्कैनर, सात रजिस्टर, चेक बुक और चार एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं.

IPL मैच में लगा रहे थे सट्टा

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि कपासन थाना और साइबर थाना पुलिस टीम ने कपासन कस्बे में ऋषि बारेगामा उर्फ कालू के घर पर दबिश दी, जहां ऋषि और उसका साथी शौकीन जाट आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहा था.

Advertisement

मामले की चल रही जांच

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने गिरोह के मास्टरमाइंड बालमुकुन्द ईनाणी, जीवन वैष्णव और इकबाल टोपी की मास्टर आईडी से 'क्लाइंट आईडी' और पासवर्ड बना रखे है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने 3 बैटिंग वेबसाइट पर ग्राहकों को आईडी पासवर्ड दे रखे हैं और ये अपनी 'क्लाइंट आईडी' से मोबाइल में ऐप पर दोनों लाइव मैचों में सट्टा लगवाते हुए मिले. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव: मंत्री ने जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा- एक साल में सवा लाख नियुक्ति पत्र जारी करना ऐतिहासिक

Advertisement

जयपुर में बदमाशों का आतंक, कॉलोनी कब्जाने आए लोगों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग; मकान की दीवार भी तोड़ी

Topics mentioned in this article