
Rajasthan News: राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और युवा सम्मेलन का आयोजन राज्य स्तर पर कोटा में हुआ. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौजूद रहें. इस कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 147, वन विभाग के 2, शिक्षा विभाग के 4, समेकित बाल विकास सेवा योजना में 10, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में 8 और महिला सशक्तिकरण विभाग में 2 नव नियुक्तों को वेलकम किट और लोक सेवक के दायित्व प्रदान कर प्रमाण पत्र दिए गए.
1 साल में सवा लाख नियुक्ति पत्र...
प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने नव नियुक्तों को बधाई देते हुए कहा कि एक वर्ष में सवा लाख नियुक्ति पत्र जारी करना ऐतिहासिक कदम है. रोजगार उत्सव का उद्देश्य युवाओं को प्रोत्साहित करना है ताकि वे मेहनत कर सफलता प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि सरकारी सेवाओं में ईमानदारी और निष्ठा से कार्य कर जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सभी नव नियुक्तों की जिम्मेदारी है.
सीएम ने बांटे 7800 नियुक्ति पत्र
सपोटरा विधायक हंसराज मीणा ने कहा कि यह पहल युवाओं को नकारात्मकता से निकालकर उन्हें सकारात्मक माहौल देने का प्रयास है. इससे उन्हें भर्ती परीक्षाओं में सफलता का भरोसा मिलेगा. मुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर 7800 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. साथ ही स्कूल विद्यार्थियों के लिए 300 करोड़ रुपये से अधिक राशि ट्रांसफर की गई, जिला मुख्यालयों पर रोजगार मेले आयोजित किए गए, नई शिक्षा और युवा नीतियों का विमोचन किया गया, और 'रन फॉर फिट राजस्थान' कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
जिला स्तरीय कार्यक्रम करौली के टाउन हॉल में हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने की. इस मौके पर कई अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और लाभार्थी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-सीएम भजनलाल की राजस्थान को बड़ी सौगात, 7000 से अधिक को मिला नियुक्ति पत्र; कई योजनाओं की शुरुआत