Chittorgarh Lok Sabha Seat Election Result 2024: चित्तौड़गढ़ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की बड़ी जीत, 3.89 लाख वोटों से उदयलाल आंजना को हराया

Chittorgarh Lok Sabha Seat Election Result 2024: चित्तौड़गढ़ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने करीब 3.89 लाख वोटों से उदयलाल आंजना को हराया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चित्तौड़गढ़ के भाजपा सांसद सीपी जोशी.

Chittorgarh Lok Sabha Seat Election Result 2024: राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से बड़ी जीत दर्ज की है. सीपी जोशी ने कांग्रेस के करोड़पति प्रत्याशी उदयलाल आंजना को 3.89 लाख वोटों के अंतर हरा दिया है. सीपी जोशी की जीत से चित्तौड़गढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. पार्टी वर्कस जश्न में डूबे हैं. 

चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भाजपा के सांसद सीपी जोशी पहुंचे चित्तौड़गढ़, 3 लाख 89 हज़ार 877 मतों से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार उदय लाल आंजना को हराया हैं। सीपी जोशी को जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया.
 

राजस्थान की 25 सीटों में से एक ऐतिहासिक मेवाड़ क्षेत्र की सामान्य सीट हैं. 2019 की जीत को दोहराने के लिए उन्होंने इस बार चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना को मैदान में उतारा था. 

आमने सामने की टक्कर

2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में आमने सामने की टक्कर हैं. शुरूआती रूझानों में शुरू से ही कांग्रेस के सीपी जोशी ने बढ़त का सिलसिला बनाए रखा है.  

2019 का जनादेश

2019 के लोकसभा चुनाव में  चित्तौड़गढ़ में बीजेपी के चन्द्र प्रकाश जोशी 9,82,942 वोट से कांग्रेस के  गोपाल सिंह शेखावत के खिलाफ  जीत दर्ज की थी. 2019 में   लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के गोपाल सिंह शेखावत को 4,06,695  वोट मिले थे. 

Advertisement

साल 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की कुल जनसंख्या का 85 प्रतिशत ग्रामीण और 15 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 13 फीसदी अनुसूचित जाति और 23.42 फीसदी अनुसूचित जनजाति है. इसके अलावा इस सीट पर राजपूतों और ब्राह्मणों का खासा प्रभाव है. साल 2014 लोकसभा चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक चित्तौड़गढ़ में मतदाताओं की संख्या 18,18,147 है जिसमें 9,28,572 पुरुष और 8,89,575 महिला शामिल हैं.

लोकसभा चुनाव परिणाम के ताजा अपडेट के लिए यहांं देखें:  Election Results 2024 LIVE Updates: रुझानों में इंडी गठबंधन भी 200 पार, NDA से इतनी सीटें पीछे

Advertisement