Snake Viral Video: गर्मियां बढ़ते ही जानवर जंगलों से निकलकर शहरों की ओर पलायन करने लगते हैं.ऐसे में शहरी इलाकों में कभी मगरमच्छ तो कभी सांप मिल जाते हैं. हाल ही में चित्तौड़गढ़ के कपासन थाने में एक जोड़ा सांप मिलने का मामला सामने आया. इसे देखकर पुलिसकर्मी दंग रह गए.
कपासन थाने में फन फैलाए बैठा मिला सांपों का जोड़ा
दरअसल, जिस जगह लोगों की शिकायतें सुनी जाती हैं, वहां अचानक ऐसा हो जाए तो जाहिर है लोग चौंक जाएंगे. घटना चित्तौड़गढ़ के कपासन थाने की है, जहां थाना प्रभारी की कुर्सी के पास सांपों का एक जोड़ा फन फैलाए बैठा मिला. यह देख वहां खड़े सभी पुलिसकर्मी चौंक गए.
भागने की बहुत कोशिश की पर नहीं भागे
थाने में मौजूद लोगों ने सांप के जोड़े को वहां से भगाने की बहुत कोशिश की.लेकिन वो नहीं हटे, ऐसा लग रहा था जैसे वो दोनों अपनी शिकायत लेकर थाने आए हों. पुलिसवाले भी कुछ देर तक फन फैलाए बैठे सांप के जोड़े को देखते रहे, लेकिन होश में आने के बाद उन्होंने उन्हें वहां से भगाने की कोशिश की, लेकिन वो थाने से बाहर जाने को तैयार नहीं थे.
बाहर जाने की स्टोर रूम में घुसे
सांप और मादा नागिन थाने से बाहर जाने की बजाय थाने के स्टोर रूम में घुस गए, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जब सारे प्रयास विफल हो गए तो पुलिस कर्मियों ने सांप पकड़ने वाले को थाने में बुलाया और बताया कि सांप और मादा नागिन स्टोर रूम में घुस गए हैं.
स्टोर रूम में एख कोने में थे आराम से बैठे
इस पर सांप पकड़ने वाले ने स्टोर रूम से सामान निकाला और अंदर जाकर सांप और मादा नागिन को पकड़ने की कोशिश की. उसने देखा कि दोनों एक कोने में आराम से बैठे थे. उन्हें रेस्क्यू कर बाहर लाया गया और जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया. जब देखने वालों को पूरी बात पता चली तो वे हंसने लगे और मजाक करने लगे कि नर और मादा सांप अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंच गए हैं.