विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2025

Rajasthan: एएसआई सह‍ित 6 पुल‍िसकर्म‍ियों पर ग‍िरी गाज, 3 म‍िनट लेट पहुंचने वाले अभ्‍यर्थी को एंट्री देने पर कार्रवाई

Rajasthan: पुलिसकर्मियों ने 11:03 बजे दो अभ्यर्थियों को प्रवेश दे दिया. एक अभ्यर्थी हिमांशु शर्मा हड़बड़ाहट में परीक्षा कक्ष में अपनी सीट की जगह दूसरी सीट पर बैठ गया, इससे वह पकड़ा गया. 

Rajasthan: एएसआई सह‍ित 6 पुल‍िसकर्म‍ियों पर ग‍िरी गाज, 3 म‍िनट लेट पहुंचने वाले अभ्‍यर्थी को एंट्री देने पर कार्रवाई
झुंझुनू के एसएस मोदी व‍िद्या व‍िहार को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. यहां पर लेट आने वाले अभ्‍यर्थी को भी पुल‍िसकर्म‍ियों ने एंट्री दे दी.

Rajasthan: झुंझुनू में ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. लापरवाही सामने आने के बाद SP शरद चौधरी ने कोतवाली थाने के ASI समेत परीक्षा केंद्र पर तैनात 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. मामले की जांच साइबर क्राइम थाने के प्रभारी डीएसपी को सौंप दी.  केंद्र अधीक्षक और केंद्र पर लगाए गए पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर जिला कलेक्टर ने भी ADM को जांच के आदेश दिए हैं. 

फोन पर बात करने के बाद द‍ी एंट्री 

ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर प्रवेश का अंतिम समय सुबह 11 बजे तक का था. झुंझुनू शहर में स्थित परीक्षा केंद्र एसएस मोदी विद्या विहार में गेट तय समय पर 11 बजे बंद कर दिया गया था. 11 बजकर 3 मिनट पर दो परीक्षार्थी आए, इनमें से एक परीक्षा हिमांशु शर्मा ने किसी पुलिस अधिकारी को फोन मिलाकर गेट पर तैनात पुलिसकर्मी की बात करवाई, जिसके बाद इस अधिकारी ने वापस गेट खोलकर हिमांशु शर्मा और एक अन्य को प्रवेश दे दिया. 

सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद पता चला 

मामले का खुलासा तब हुआ, जब परीक्षार्थी हिमांशु शर्मा अंतिम समय में  कक्ष में पहुंचा और हड़बड़ाहट में निर्धारित स्थान की जगह दूसरी जगह जाकर बैठ गया. जिस पर केंद्र अधीक्षक और पर्यवेक्षकों ने जब CCTV कैमरे चेक किए तो सामने आया कि 11 बजे का समय पूरा होने के बाद भी 11 बजकर 3 मिनट पर दो परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. इस मामले में आरपीएससी की तय एसओपी की पालना ना होने पर रिपोर्ट जिला कलेक्टर को दी गई. 

कलेक्‍टर ने कार्रवाई के ल‍िए एसपी को ल‍िखा लेटर 

जिला कलेक्टर ने मामले में लिप्त पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के लिए एसपी को पत्र लिखा, और देर रात कोतवाली थाने के एएसआई पवन स्वामी, हेड कांस्टेबल जयपाल, कांस्टेबल मुनेश, सुबोध, कुलदीप और बलराम को सस्पेंड कर दिया गया. इस मामले की जांच एसपी शरद चौधरी ने साइबर क्राइम थाने के प्रभारी डीएसपी को दी है. जबकि, जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने परीक्षा के नोडल अधिकारी व एडीएम डॉ. अजय आर्य को दी है. जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आरपीएससी को भेजी जाएगी. आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने 6-6 लाख रुपये लेकर परीक्षा से पहले दिया था पेपर, दो आरोपी वन रक्षक गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close