
Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े पेपर लीक मामले में एसओजी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. 2022 में हुई वन रक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक में एसओजी ने रविवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. जिन दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनसे 6-6 लाख रुपये लेकर परीक्षा से पहले पेपर पढ़ाया गया था. सिलेक्शन के बाद ये पैसे एन डी सारण और मुख्य आरोपी हीराराम उर्फ हरीश सारण को दिए थे. पेपर लीक में शामिल एक अन्य आरोपी अभी SOG की गिरफ्त से दूर है.
6 लाख में कांग्रेस नेता ने बेचा था पेपर
दरअसल, एसओजी ने 2 दिन पहले वन रक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में पूर्व कांग्रेस पार्षद ने 7 अभ्यर्थियों को 6 लाख रुपए में पेपर बेचने की बात स्वीकार की थी. जिसके बाद SOG ने पेपर खरीदकर परीक्षा देकर वन रक्षक बनी 2 महिला (सीमा कुमारी और टिनो कुमारी) अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है, दोनों आरोपी महिलाएं कांग्रेस नेता नरेश देव सारण उर्फ एन.डी.सारण के संपर्क में थीं.
उसी के इनोवा गाड़ी में ड्राइवर कवराराम के साथ उदयपुर पेपर देने गई थी. इस दौरान एन डी सारण ने मोबाइल के जरिए साल्व पेपर अपने ड्राइवर को भेजा और ड्राइवर ने गाड़ी में मौजूद प्रिंटर की मदद से साल्व पेपर सातों अभ्यर्थियों को पढ़ाया गया. इसके बदले में अंतिम रूप से चयन के बाद 6 लाख देने की डील हुई थी और सिलेक्शन के बाद ये पैसे एन डी सारण और मुख्य आरोपी हीराराम उर्फ हरीश सारण को दिए थे.
पेपर खरीद वन रक्षक बनीं दो महिलाएं गिरफ्तार
पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व पार्षद व कांग्रेस नेता नरेश देव सारण काबाड़मेर में टूर एंड ट्रेवल्स का बिजनेस है. इसके अलावा उसने बाड़मेर में कई गाड़ियां किराए पर दे रखी हैं. SOG की पूछताछ में नरेश देव ने बाड़मेर से 7 अभ्यर्थियों को अपनी इनोवा कार से उदयपुर भेजने की बात स्वीकार की थी.
वह पहले ही पेपर लीक के मुख्य आरोपी हरीश उर्फ हीराराम से संपर्क में था. एनडी सारण और उसके ड्राइवर कवराराम से पूछताछ के बाद बालोतरा वन रेंज में वनरक्षक के पद तैनात सीमा कुमारी पुत्री मांगीलाल चौधरी निवासी चौधरियों का वास रमणीया सिवाना और चौहटन वन रेंज में तैनात वनरक्षक टिमो पुत्री डूंगराराम पत्नी लिख्माराम जाट निवासी जादूओं का तला चौहटन को हिरासत में लेकर पूछताछ की और मामले में भूमिका सामने आने के गिरफ्तार कर लिया गया हैं.
यह भी पढे़ं- Paper Leak Case: एसओजी ने पेपर लीक मामले में कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार, एक दिन पहले हुई थी पूछताछ