Panther gave birth to two cubs: चित्तौड़गढ़ में किशनपुरा गांव (बेगूं) के पास जंगल से सटे खेत में मादा पैंथर ने दो शावकों को जन्म दिया. एक शावक को वह अपने साथ ले गई, लेकिन एक खेत के पास झाड़ियों में ही छूट गया. जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने वन विभाग को भी सूचना थी. जानकारी के मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी खेत में पहुंची. बताया गया कि मादा पैंथर ने नवजात शावकों को एक दिन पहले ही जन्म दिया. वन विभाग की टीम ने दूसरे शावक को मौके पर ही छोड़ा हुआ है और ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की अपील की है.
एक पैंथर को कर दिया शिफ्ट, दूसरा रह गया
मादा पैंथर शावकों को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने के दौरान एक शावक को अपने मुंह में उठा कर ले गई, लेकिन दूसरा शावक मौके पर ही छूट गया. गांव के मोहन लाल ने बताया कि एक महिला खेत पर काम कर रही थी, तभी उसे खेत के पास झाड़ियों में शावक दिखाई दिया. खबर आग की तरह फैली और खेत में लोग जमा हो गए. इसके बाद हलचल तेज हो गई और देखते ही देखते सूचना वन विभाग तक पहुंच गई.
पैंथर लौटकर आएगा- वन विभाग
रेंजर ने बताया कि मादा ने काटुंदा-महूपुरा पहाड़ियों के नीचे स्थित यह खेत है, जहां पेंथर ने दोनों शावकों को जन्म दिया. वन विभाग के टीम ने ग्रामीणों को बताया कि मादा पैंथर अपने शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर रही हैं.
वन विभाग के मुताबिक, मादा पैंथर दूसरे शावक को लेने के लिए दोबारा लौटेगी और इसे लेकर जाएगी. ग्रामीणों को शावक से दूर रहने की सलाह दी हैं. वन विभाग की टीम द्वारा निगरानी भी की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः रामदेवरा मेले में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में उड़ गया बच्चों का 'मिकी माउस' झूला