Chittorgarh Road Accident News: राजस्थान में आए दिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. जिसमें लोगों की मौत हो रही है. प्रदेश में कुछ दिन पहले नागौर जिले में भी एक चलती पिकअप में आग गई थी. जिसके उसका ड्राइवर साथ ही जल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं ऐसा ही एक मामला अब प्रदेश के चित्तौड़गढ़ जिले से सामने आया है. जहां जिले के निम्बाहेड़ा इलाके में एक चलते हुए ट्रेलर में आग लग गई. इस सड़क हादसे में ट्रेलर चालक की दर्दनाक जिंदा जलकर मौत हो गई.
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, चित्तौड़गढ़ बाईपास पर यह हादसा हुआ है. जिसमें तेलंगाना से ब्लैक ग्रेनाइट लेकर किशनगढ़ जा रहा ट्रेलर एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में डिवाइडर से टकरा गया. वहीं डिवाडर के टकराने के साथ ही ट्रेलर में आग लग गई. यह आग देखते-देखते इतनी भयानक हो गई कि उसने विकराल रूप ले लिया और ड्राइवर सहित पूरे ट्रेलर को अपनी चपेट में ले लिया.
आग को बुझाते हुए प्रशासन.
आग लगने के कारणों का पुलिस लगा रही पता
ट्रेलर का चालक अजमेर निवासी 50 वर्षीय शराबुद्दीन था जिसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई. सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से चालक को बाहर निकाला गया. आग इतनी भीषण थी कि चालक को बचाने का मौका नहीं मिला.
इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिवार को अजमेर में सूचना दे दी और शव को पोस्टमार्टम के अस्पताल में रखवा दिया. वहीं पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ट्रेलर में आग लगने के और क्या कारण हो सकते हैं?