सांवलिया सेठ के भंडार में 19 करोड़ रुपए से ज्यादा की हुई गिनती, ऑनलाइन दान और सोना-चांदी के तौल के बाद टूटेगा रिकॉर्ड

Sanwalia Seth Temple: फिलहाल ऑनलाइन, भेंट कक्ष और दानपात्र से निकले सोना-चांदी के चढ़ावे का तौल होना बाकी है. इस बार भंडार से निकली राशि की गिनती 6-7 चरण में पूरी होने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chittorgarh News: ;चित्तौड़गढ़ में स्थित मेवाड़ में सुप्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ मन्दिर के दानपात्र से निकली राशि की गिनती जारी है. अब तक तीन चरण में हुई गिनती में 19 करोड़ 22 लाख 55 हजार रुपए के नोटों की गिनती ही हो सकी है. इस बार दो महीने बाद श्री सांवलिया सेठ (Sanwalia Seth) का भंडार खोला गया हैं. पहले चरण में 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए दूसरे चरण में तीन करोड़ 60 लाख और तीसरे चरण की गिनती में 4 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपए के नोटों की गिनती हुई. फिलहाल ऑनलाइन, भेंट कक्ष और दानपात्र से निकले सोना-चांदी के चढ़ावे का तौल होना बाकी है. इस बार भंडार से निकली राशि की गिनती 6-7 चरण में पूरी होने की संभावना है.

दीवाली पर नहीं खुला था भंडार, चढ़ावे से भर गया दानपात्र

इस बार दीवाली पर भी भंडार नहीं खोला गया. जबकि दीपावली पर्व के दौरान यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु मन्दिर दर्शन करने पहुंचे थे, जिसके चलते यहां चढ़ावे से दानपात्र भी भर गया और अतिरिक्त भंडार भी लगाने पड़े. ऐसे में माना जा रहा कि इस बार पुराना रिकॉर्ड भी टूट सकता हैं. दरअसल, श्री सांवलिया सेठ मंदिर (Sanwaliya Seth Temple) का भण्डार कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को खोला जाता हैं. मन्दिर परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच दान पात्र खोला जाता हैं. जहां नोटों की गिनती की जाती हैं, वहां सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य वीडियो कैमरों से भी निगरानी रखी जाती हैं.

Advertisement
Advertisement

इस बार पहले चरण में सबसे अधिक राशि की हुई गिनती 

मन्दिर में राजभोग की आरती के बाद मंदिर मण्डल के अध्यक्ष, सीईओ समेत मन्दिर मण्डल के सदस्यों की मौजूदगी में भण्डार खोला गया था. पहले चरण की गिनती में रिकॉर्ड तोड़ 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए के नोट गिने गए. अब तक की भण्डार से निकली राशि में पहले चरण में सबसे अधिक राशि की गिनती इस बार की गई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'सेठों के सेठ, सांवलिया सेठ', भंडार खुला तो पहले ही दिन निकला 11 करोड़ रुपए का चढ़ावा, टूट सकता है रिकॉर्ड