विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2024

Shri Sanwaliya Seth: 'सेठों के सेठ, सांवलिया सेठ', भंडार खुला तो पहले ही दिन निकला 11 करोड़ रुपए का चढ़ावा, टूट सकता है रिकॉर्ड

Shri Sanwaliya Seth Temple: इस बार भंडार से रिकॉर्ड राशि निकलने की संभावना हैं. क्योंकि इस बार दीवाली पर भी भंडार नहीं खोला गया.

Shri Sanwaliya Seth: 'सेठों के सेठ, सांवलिया सेठ', भंडार खुला तो पहले ही दिन निकला 11 करोड़ रुपए का चढ़ावा, टूट सकता है रिकॉर्ड

Chittorgarh News: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ का इस बार दो महीने बाद दानराशि का भंडार खोला गया हैं. चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) स्थित मंदिर में पहले दिन के भंडार राशि में 11 करोड़ रुपए से अधिक की राशि की गिनती हुई हैं. इस बार भंडार से रिकॉर्ड राशि निकलने की संभावना हैं. क्योंकि इस बार दीवाली पर भी भंडार नहीं खोला गया. जबकि दीपावली पर्व के दौरान यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु मन्दिर दर्शन करने पहुंचे थे, जिसके चलते यहां चढ़ावे से दानपात्र भी भर गया और अतिरिक्त भंडार भी लगाने पड़े. ऐसे में माना जा रहा कि इस बार पुराना रिकॉर्ड भी टूट सकता हैं. दरअसल, श्री सांवलिया सेठ मंदिर (Sanwaliya Seth Temple) का भण्डार कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को खोला जाता हैं. 

इस बार पहले चरण में सबसे अधिक राशि की हुई गिनती 

मन्दिर में राजभोग की आरती के बाद मंदिर मण्डल के अध्यक्ष, सीईओ समेत मन्दिर मण्डल के सदस्यों की मौजूदगी में भण्डार खोला गया. पहले चरण की गिनती में रिकॉर्ड तोड़ 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए के नोट गिने गए. अब तक की भण्डार से निकली राशि में पहले चरण में सबसे अधिक राशि की गिनती इस बार की गई हैं. मन्दिर का भंडार खोलने के दौरान चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर व मंदिर मंडल की मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम, मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, ममतेश शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, शम्भू सुथार, श्रीलाल कुलमी, भेरुलाल सोनी, मंदिर मंडल प्रशासनिक अधिकारी (प्रथम) समेत कई लोग मौजूद रहे. 

कड़ी सुरक्षा के बीच खोला जाता है मंदिर का दान पात्र

मन्दिर परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच दान पात्र खोला जाता हैं. जहां नोटों की गिनती की जाती हैं, वहां सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य वीडियो कैमरों से भी निगरानी रखी जाती हैं. पहले चरण में 500-500 रुपए के नोटों की गिनती की गई. वही, भेंट कक्ष से चढ़ावे की राशि, सोना-चांदी और ऑनलाइन मिलने वाली दानराशि की गिनती होना बाकी हैं. हर बार यहां आने वाले चढ़ावे से पिछला माह की निकली दानराशि का रिकॉर्ड टूटता रहता हैं. पिछले महीने करीब 19 करोड़ की राशि निकली थी. 

यह भी पढ़ेंः नए साल से पहले राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close