चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, सांड को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराई ऑल्टो, 4 की मौत

Rajasthan news: चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्स लेन हाईवे पर सड़क हादसे में एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक 7 साल के बच्चे को मामूली चोटें आई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चित्तौड़गढ़-उदयपुर सड़क हादसा
NDTV

Chittorgarh Car Accident: राजस्थान के चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्स लेन हाईवे पर बीती रात गुरुवार को एक रूह कंपा देने वाला सड़क हादसा घटित हुआ. जिसमें एख परिवार के चार लोगों की मौत हो गई.  मृतकों में दो महिलाएं और एक बुजुर्ग शामिल हैं. वहीं एक घायल की मौत इलाज के लिए असप्ताल में ले जाते समय रास्ते में हुई. इसके अलावा कार में सवार एक 7 साल का मासूम बाल-बाल बच गया.

शादी की खुशियां मातम में बदलीं

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्तौड़गढ़ के प्रतापनगर स्थित सिंधी कॉलोनी का रहने वाला नानवानी परिवार उदयपुर में एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा था.  कार में 5 लोग सवार थे. देर रात घर लौटते समय  रात करीब पौने दो बजे नरधारी के पास अचानक चलती कार के सामने एक सांड आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में कार डिवाडर से जा टकराई.

ऑल्टो कार डिवाइडर से जा टकराई
Photo Credit: NDTV

ऐसे हुआ भीषण हादसा

घटना के बाद मौजूद लोगों ने बताया कि, एक्सिडेंट से पहले कार की रफ्तार तेज थी. जैसे ही सांड अचानक सामने आया, ड्राइवर ने उसे बचाने के लिए जोर से स्टयरिंग घुमाया. अनियंत्रित होकर ऑल्टो कार डिवाइडर से जा टकराई और उछलकर दूसरी लेन में जा गिरी.  उसी वक्त दूसरी ओर (चित्तौड़गढ़ से उदयपुर) की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने कार को अपनी चपेट में ले लिया.

 4 लोगों की मौत

एसएचओ  महेन्द्र सिंह भादसोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना पर पहुंचे के बाद कार को क्रेन की मदद से सीधा किया. और तीनों मृत्तकों की लाशों को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला. क्योंकि टक्कर के बाद कार के पीछे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके कारण मृत्तकों की लाशे गाड़ी में चिपक गई थी. हादसे में एक पुरुष और दो महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. साथ ही हादसे में बचे एक घायल और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हो गई. जिनकी पहचान रिंकेश (44), सुहानी ( रिंकेश की पत्नी), रजनी देवी (60), (मनोज की पत्नी), और इनके साथ इनका र रिशतेदार हीरा नन्द (74) की मौत हुई है.

Advertisement

7 साल के मासूम को खरोंच तक नहीं

वही कार में सवार 7 साल का मासूम बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है. उसे मामूली चोटें आई हैं, जबकि कार के अगले हिस्से के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए.

यह भी पढ़ें; बाड़मेर की रैली ने सुलगाई कांग्रेस की सियासत! पायलट के दौरे से रेगिस्तान का पारा हाई; अब गहलोत की होगी एंट्री

Advertisement