Rajasthan By-Election Result 2024: राजस्थान में होम वोटिंग कराने गई टीम ने की बड़ी लापरवाही! 12 पोस्टल बैलेट हुए खारिज

Chorasi Assembly By-Election: राजस्थान में उपचुनवा की मतगणना के दौरान डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा में होम वोटिंग को लेकर निर्वाचन टीम की लापरवाही सामने आई है. जिसमें कुछ पोस्टल बैलेट रिजेक्ट कर दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chorasi vidhansabha election

Chorasi vidhansabha By-Election: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था. अब इन सातों सीटों के नतीजों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. राज्य की दौसा, देवली उनियारा, झुंझुनूं, खींवसर, रामगढ़, चौरासी और सलूंबर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इस बीच डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा पर होम वोटिंग को लेकर निर्वाचन टीम की बड़ी लापरवाही मतगणना के समय सामने आई है.

12 पोस्टल बैलेट खारिज

डूंगरपुर के चौरासी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू की गई. जिसमें एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. घर-घर जाकर वोटिंग कराने गई टीम पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, वोटों की गिनती के दौरान 315 में से 12 डाक मतपत्र खारिज हो गए. ये वोट टीम प्रभारी (PRO) के हस्ताक्षर या मुहर न होने के कारण खारिज हुए.

चौरासी विधानसभा उपचुनाव

चौरासी विधानसभा उपचुनाव में इस बार बाप पार्टी कांग्रेस से गठबंधन नहीं कर पाई. वह यहां स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही है. उसने इस विधानसभा के युवा आदिवासियों के बल पर युवा अनिल कटारा को मैदान में उतारा है. जबकि भाजपा ने उनके खिलाफ सीमलवाड़ा के बुजुर्ग प्रधान कारीलाल ननोमा पर दांव लगाया है.साथ ही कांग्रेस ने बाप और भाजपा के खिलाफ युवा प्रत्याशी महेश रोत को मैदान में उतारा है. यहां बाप पार्टी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है. जबकि कांग्रेस और भाजपा ने चौरासी के गढ़ को जीतने के लिए अपने सारे दांव खेल दिए हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan By-Election Results: दौसा से पहले राउंड में कांग्रेस के डीसी बैरवा 940 वोट से आगे, जगमोहन मीणा पीछे ; जानिए पल-पल की अपडेट

Advertisement