विज्ञापन
4 months ago

Dausa Assembly By Election Result: राजस्थान के 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. इनमें 5 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है. एक-एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी (BAP) और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने दौसा की प्रतिष्ठित सीट जीत ली है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर थी. यह सीट राजस्थान की राजनीति की दो बड़ी राजनीतिक हस्तियों - कांग्रेस के सचिन पायलट और बीजेपी के किरोड़ी लाल मीणा - के लिए नाक की लड़ाई बन गई थी. बीजेपी की ओर से किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा मैदान में थे मगर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ता और सचिन पायलट के करीबी डीसी बैरवा को टिकट दिया था जिन्होंने कड़े मुकाबले में 2300 वोटों से जीत अपने नाम दर्ज की. हालांकि 2300 से अधिक वोटों से जीत के बाद बीजेपी ने रिकाउंटिंग करवाया. लेकिन इसके बाद भी नतीजे में कोई फर्क नहीं आया है. 

दौसा विधानसभा सीट पर किरोड़ी लाल मीणा और सचिन पायलट की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. ये चुनाव एक तरह से इन्हीं दोनों दिग्गजों के बीच की लड़ाई बन गया था. डीसी बैरवा की जीत से एक बार फिर सचिन पायलट का राजस्थान की राजनीति में और कांग्रेस में कद बढ़ गया है. दौसा विधानसभा सचिन पायलट का गढ़ रहा है और उन्होंने साबित कर दिया है कि यह आज भी उनका गढ़ ही है. वहीं किरोड़ी लाल मीणा के लिए दौसा में हार सबसे बड़ी सियासी शिकस्त है. लोकसभा चुनाव 2024 में हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा के पास खुद को साबित करने का मौका था. लेकिन यह मौका भी उनके हाथों से निकल गया और उनकी सियासत को तगड़ा झटका लगा है.

Dausa Assembly By Election 2024 Result LIVE Updates:

Dausa Result: दौसा की जनता का आभारी हूं... विधानसभा के नतीजों पर सामने आया पायलट का बयान

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर सचिन पायलट की प्रतिक्रिया सामने आई है. सचिन पायलट ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- राजस्थान विधानसभा उपचुनावों के परिणामों को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. साथ ही, दौसा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा को विजयी होने पर शुभकामनाएं देता हूं. दौसा में जनता ने पुनः अपना अमूल्य आशीर्वाद दिया, विश्वास जताया, उसके लिए मैं समस्त मतदाताओं का आभारी हूं. डी.सी. बैरवा जी एक सच्चे जनसेवक के रूप में क्षेत्र के विकास एवं जनकल्याण के प्रति समर्पित रहकर आपकी आवाज को विधानसभा में मजबूती के साथ उठाएंगे, मुझे पूरा विश्वास है.

Dausa Final Result: दौसा में रिकाउंटिंग के बाद भी जीते डीसी बैरवा, 10 EVM मशीनों की फिर हुई काउंटिंग

दौसा विधानसभा सीट पर रिकाउंटिंग कराई गई इसके बाद भी जीत कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा की हुई. यहां डीसी बैरवा को 75536 वोट जबकि बीजेपी को 73236 वोट मिले. यानी डीसी बैरवा को 2300 से अधिक वोटों से जीत हासिल हुई. मतगणना के दौरान 18 राउंड पूरे होने के बाद 2300 वोट की लीड पर थे. लेकिन भाजपा उम्मीदवार ने रिकाउंटिंग की मांग रखी और उसे स्वीकार किया गया, जिसके लिए 10 ईवीएम मशीनों को चुना गया. लेकिन 10 ईवीएम मशीनों की पुन मतगणना होने के बाद परिणाम में कोई बदलाव नहीं हुआ और डीसी बैरवा कॉल दौसा का विधायक प्रमाण पत्र दिया गया.

Kirodi Lal Meena Reaction: दौसा हारने के बाद बोले किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- जयचंदों की वजह से मैं लक्ष्मण का ऋण चुका नहीं पाया

दौसा विधानसभा रिजल्ट आने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. वहीं अपनी प्रतिक्रिया में किरोड़ी लाल मीणा ने अपना दर्द बयां किया है और भाई जगमोहन मीणा को हराने वालों पर टिप्पणी की है. अपने बयान को रामायण के पात्र से जोड़ते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, भितरघाती मेरे सीने में वाणों की वर्षा कर देते तो मैं दर्द को सीने में दबा सारी बातों को दफन कर देता लेकिन उन्होंने मेघनाथ बनकर मेरे लक्ष्मण जैसे भाई पर शक्ति का बाण चला डाला. साढ़े चार दशक के संघर्ष से न तो हताश हूं और न ही निराश. पराजय ने मुझे सबक अवश्य सिखाया है लेकिन विचलित नहीं हूं. आगे भी संघर्ष के इसी पथ पर बढते रहने के लिए कृतसंकल्प हूं. गरीब, मजदूर, किसान और हरेक दुखिया की सेवा के व्रत को कभी नहीं छोड सकता परन्तु ह्रदय में एक पीड़ा अवश्य है. यह बहुत गहरी भी है और पल-प्रति-पल सताने वाली भी. जिस भाई ने परछाईं बनकर जीवन भर मेरा साथ दिया. मेरी हर पीड़ा का शमन किया, उस ऋण को चुकाने का मौका आया तो कुछ जयचंदों के कारण मैं उसके ऋण को चुका नहीं पाया. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Dausa Result: दौसा जीतकर सचिन पायलट ने पूरा किया अपना वादा, राठौड़, मीणा और अग्रवाल को एक साथ दी पटखनी

दौसा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज सचिन पायलट ने पूरा किया अपना वादा, राठौड़, मीणा और अग्रवाल को एक साथ दी पटखनी ... पढ़ने के लिए क्लिक करें.

Recounting in Dausa: दौसा विधानसभा सीट पर रिकाउंटिंग के बाद भी नहीं बदला नतीजा

दौसा विधानसभा सीट पर 10 बूथों पर रिकाउंटिंग के बाद भी नतीजे में कोई बदलाव नहीं हुआ है. काउंटिंग पूरी हो गई है. वहीं अब आयोग द्वारा जीत हार की घोषणा होनी बाकी है.

Recounting in Dausa: दौसा में फिर से शुरू हुई वोटों की गिनती, क्या बदलेगा नतीजा? भाजपा की मांग पर रिटर्निंग अधिकारी ने लिया है फैसला

दौसा में फिर से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. भाजपा की मांग पर चुनाव अधिकारी ने 10 बूथों पर फिर से वोटों की गिनती करने का फैसला लिया है. खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Dausa By-Election Winner: गुंजल बोले - भाजपा करती है जनाधार वाले नेताओं के साथ षड्यंत्र

कांग्रेस नेता प्रह्लाद गुंजल ने दौसा में किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा की हार पर कहा कि दौसा उप-चुनाव परिणाम से साबित हुआ, भाजपा में जनाधार वाले लोगों को सत्ता व संगठन के आंतरिक षडयंत्रों का शिकार होना ही पड़ता है. 

Recounting In Dausa: भाजपा ने की रेकॉउंटिंग की मांग, रिटर्निंग अधिकारी ने माना

भाजपा के द्वारा रिकाउंटिंग की की गई डिमांड पर पर्यवेक्षक ने और रिटर्निंग अधिकारी ने लिया फैसला, 10 बूथों की होगी वापस मतगणना.

Dausa By-Election Winner: मुरारी लाल मीणा ने दिया मतदाताओं को धन्यवाद

Dausa By-Election Winner: दौसा में कांग्रेस की हैट्रिक, 2109 वोटों से उपचुनाव जीते डीसी बैरवा

दौसा विधानासभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है. 2109 वोटों से डीसी बैरवा यह 2024 का उपचुनाव जीत गए हैं. इसी के साथ ही किरोड़ी लील मीणा के भाई की हार हो गई है. दौसा में कांग्रेस ने जीत की हैट्रिक लगाई है.

Dausa By-Election Results LIVE : 15 राउंड के बाद भी कांग्रेस आगे

दौसा में जगमोहन मीणा पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के डीसी बैरवा को 68380 वोट मिले हैं. दोनों का अंतर 7884 वोटों का है. 

Dausa By-Election Results LIVE : 14 वें राउंड के बाद भी कांग्रेस की बढ़त कायम

दौसा में अब तक 14 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. कांग्रेस के डीसी बैरवा 65589 वोटों के साथ लीड कर रहे हैं. जगमोहन मीणा को 55310 वोट मिले हैं. 

Dausa By-Election Results LIVE : 13 वें राउंड के बाद भी कांग्रेस की बढ़त कायम

13 वें राउंड के बाद भी कांग्रेस की बढ़त कायम है. किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा करीब 11000 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. 

Dausa By-Election Results LIVE : 10वें राउंड के बाद भी पीछे भाजपा

हर राउंड के साथ जगमोहन मीणा लगातार पीछे हो रहे हैं. 10वें राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा करीब 10 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.

Dausa By-Election Results LIVE : 9वें राउंड के बाद भी पीछे भाजपा

दौसा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस खेमे के लिए लगातार मिल रही सुखद खबर है. नवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा ने बनाई 7,965 वोटों की बढ़त.

Dausa By-Election Results LIVE : 8 वें राउंड के बाद कांग्रेस को 7136 मतों की बढ़त

आठवें राउंड तक कांग्रेस 7136 मतों से आगे हैअभी दौसा में 10 राउंड की मतगणना बाकी है .

Dausa By-Election Results LIVE : 7 वें राउंड के बाद भी पीछे जगमोहन मीणा पीछे

दौसा में किरोड़ी लाल मीणा के भाई भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा 6743 वोटों से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के डीसी बैरवा को 32259 वोट मिले हैं. 

Dausa By-Election Results LIVE : दौसा बनी सचिन पायलट और किरोड़ी लाल मीणा की प्रतिष्ठा की सीट

दौसा कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. यहां कांग्रेस हमेशा जीतती रही है. इस बार यह सीट सचिन पायलट और किरोड़ी लाल मीणा की प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है.

पढ़िए पूरी कहानी - दौसा उपचुनाव बना किरोड़ी लाल मीणा और सचिन पायलट की प्रतिष्ठा का सवाल, राजनीतिक कद भी होगा तय !

Dausa By-Election Results LIVE : 6 राउंड के बाद भी पीछे जगमोहन मीणा

दौसा में अब तक 6 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. भाजपा के जगमोहन मीणा करीब 4000 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

Dausa By-Election Results LIVE : कांग्रेस की लीड बरक़रार

दौसा पांचवें राउंड में 1650 मतों से कांग्रेस के डीसी बैरवा आगे

Dausa By-Election Results LIVE : जगमोहन मीणा हुए पीछे

चौथे राउंड में कांग्रेस की लीड बरकरार 1352 मतों  से कांग्रेस  के डीसी बैरवा आगे

Rajasthan By-Election Results 2024 LIVE: प्रदेश की सात सीटों पर कौन आगे कौन पीछे

1. देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी आगे

2. रामगढ़ सीट पर बीजेपी आगे

3. चौरासी सीट पर बीएपी आगे

4. सलूम्बर सीट पर बीएपी आगे

5. झुंझुनू सीट पर निर्दलीय आगे

6. दौसा सीट पर कांग्रेस आगे

7. खींवसर सीट पर बीजेपी आगे

LIVE: राजस्थान की सभी 7 सीटों के उपचुनाव का ताजा रिजल्ट और रुझान देखने के लिए क्लिक करें

Dausa Assembly By-Election Results LIVE : पहले राउंड में अब कांग्रेस आगे

दौसा से पहले राउंड में कांग्रेस के डीसी बैरवा 940 वोट से आगे हैं 

Dausa By-Election Results LIVE: शुरूआती रुझानों में जगमोहन मीणा आगे

पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है, जहां भाजपा के जगमोहन मीणा शुरूआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. 

Dausa By-Election Results 2024 LIVE: मतगणना शुरू

मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले बैलेट बॉक्स के वोटों की गिनती होगी. बैलेट बॉक्स के मतों की गणना से इस बात का रुझान पता लगेगा कि सरकारी कर्मचारियों के मन में क्या है.

Dausa Election Results LIVE: कुछ देर में शुरू होगी मतगणना

दौसा सीट इस उपचुनाव में सबसे चर्चित सीटों में से एक रही है. आज 8 बजे यहां मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले बैलेट बॉक्स की मतगणना होगी.

Close