Mansion collapsed in Churu: चूरू में आधी रात को अचानक जर्जर हवेली का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया. हवेली का हिस्सा गिरने से आसपास के लोग दहशत में आ गए हैं. जर्जर हवेली का मलबा गिरकर मुख्य रास्ते पर आ गया. आशंका जताई जा रही है कि हवेली का बाकी बचा हिस्सा कभी भी गिर सकता है. सरदारशहर के वार्ड-42 में इस गली में 2 अन्य हवेलियां के भी गिरने के हालात में हैं. बुधवार (2 जुलाई) मध्य रात्रि को अचानक तेज धमाका हुआ. लोगों ने घरों से बाहर निकाल कर देखा तो नेता रोड़ स्थित कई वर्षों से सुनसान पड़ी पुरानी जर्जर हवेली का एक हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया था.
क्षेत्रवासियों की मांग- प्रशासन हटाए मलबा
हवेली के सामने किराए पर रहने वाले पवन कुमार पारीक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, "यह शहर का एक मुख्य रास्ता है. यहां पर दिन-रात आवागमन रहता है. मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि करीब सवा 2 बजे जब हवेली का हिस्सा गिरा, तब गली में कोई नहीं था. इस मलबे के नीचे कोई दबा हो सकता है, प्रशासन को तुरंत प्रभाव से मलबा यहां से हटना चाहिए."
वहीं, हवेली गिरने से यह मुख्य रास्ता अब पूरी तरह से बंद है और प्रशासन की ओर से बैरिकेड लगाकर रास्ते को बंद करवा दिया गया है. ताकि अगर हवेली का बाकी हिस्सा गिरता है तो किसी भी प्रकार की कोई जनहानि ना हो.
वार्ड पार्षद बोले- प्रशासन को चेताया था, नहीं हुई सुनवाई
वार्ड पार्षद दीपक बैद ने बताया कि इस गली में 3 पुरानी जर्जर हवेलियां है, जिनको लेकर प्रशासन द्वारा नोटिस भी चस्पा किए गए थे. वार्डवासियों द्वारा लगातार हादसे की आशंका को लेकर अवगत करवाया गया था. लेकिन प्रशासन की ओर से इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर यह हवेली दिन के समय गिरती तो संभवत कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इसलिए प्रशासन को चाहिए कि इस हवेली के बाकी बचे हिस्से को और दो अन्य जर्जर हवेलियों को तुरंत प्रभाव से गिरवाकर आगामी समय में होने वाले हादसों को रोका जाए.
यह भी पढ़ेंः हेल्थ सेंटर पर ताला, गेट पर तड़पती रही गर्भवती; सड़क पर ही जन्मा बच्चा