
Pregnant woman gave birth to a child on road in Karauli: करौली में स्वास्थ्य विभाग का शर्मनाक मामला उजागर हुआ है. जिले की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के बाहर सड़क पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया. सीएचसी पर डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ नहीं होने के चलते यहां ताला लगा हुआ था. गर्भवती महिला को उसके परिजन सड़क पर लेकर बैठ गए. फिर दोपहर में दर्द से तड़पती महिला की डिलीवरी हुई. जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के ऊंचा गांव निवासी रामवीर माली की पत्नी को मंगलवार दोपहर अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई. मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे वह अपनी पत्नी को लेकर तुरंत मासलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचा, लेकिन वहां मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था. मौके पर ना तो कोई मेडिकल स्टाफ दिखा और ना ही कोई नर्सिंगकर्मी.
मदद के लिए गुहार लगाता रहा महिला का पति
जब रामवीर ने मदद के लिए कई बार आवाज लगाई, तब भी अंदर से कोई नहीं आया. इस दौरान महिला की पीड़ा बढ़ती रही और फिर अस्पताल के बाहर ही सड़क पर उसे प्रसव के लिए विवश होना पड़ा. वहां मौजूद कुछ महिलाओं की मदद से महिला ने खुले में ही बच्चे को जन्म दिया.
वीडियो वायरल, लोगों में गुस्सा
करीब आधे घंटे बाद अस्पताल का स्टाफ मौके पर पहुंचा और तब जाकर महिला और नवजात को वार्ड में भर्ती किया गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आमजन में गहरा रोष व्याप्त है. रामवीर माली ने कहा कि अगर समय रहते चिकित्सक मिल जाते, तो उसकी पत्नी को यह तकलीफ नहीं झेलनी पड़ती.
जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
वहीं, इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर स्थिति को उजागर कर दिया है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. सीएचसी की कार्यप्रणाली की जांच की जाएं, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो.
यह भी पढ़ेंः खतरे से कम नहीं है इस स्कूल में पढ़ाई, जर्जर हो चुकी है बिल्डिंग, किचन में चल रही क्लासेज