Churu Farmers Protest: राजस्थान में किसानों का भारी विरोध सड़कों पर देखने को मिला. अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में चूरू जिले के किसानों ने पुरानी कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन कर आक्रोश जताया. इस दौरान बीमा क्लेम, बिजली-पानी सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिले के किसानों का जोरदार आक्रोश देखने को मिला. प्रदर्शन में शामिल किसान नेता छगनलाल चौधरी ने बताया कि 1400 करोड़ से अधिक का बीमा क्लेम और बिजली-पानी सहित 10 मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया हैं.
किसानों को सिंचाई में आ रही समस्या
सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निर्मल प्रजापत ने बताया कि खरीफ 2021, 2022 और 2023 का 1400 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया चल रहा है, जिसका अभी तक भुगतान नहीं हुआ. इसी तरह जिले में विशेषकर सरदारशहर और भानीपुरा क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल रही, वहीं ट्रिपिंग की समस्या बढ़ती जा रही है. इसके चलते किसान अपने ट्यूबवैल से सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. जिले में सिंचाई के लिए नहर के पानी की सप्लाई भी बंद कर दी गई है.
अभी तक लागू नहीं क्रॉप कटिंग रिपोर्ट...
किसान नेता रामकृष्ण छींपा ने बताया कि खरीफ फसल 2021 के मुआवजे को लेकर क्रॉप कटिंग रिपोर्ट तैयार करवाने के लिए प्रदर्शन किया गया था. इसके तहत 10 से अधिक बार वार्ता हुई. उसके बाद 58 घंटे चक्काजाम किया गया. चक्काजाम के बाद किसान सभा को क्रॉप कटिंग मिली. उक्त क्रॉप कटिंग रिपोर्ट को लागू करवाने के लिए चूरू कलेक्ट्रेट के सामने 127 दिन तक धरना, प्रदर्शन घेराव व पड़ाव डाला गया.
इस संघर्ष के बाद जिला प्रशासन रिपोर्ट को मान्य करवाने के लिए तैयार हुआ. जिला प्रशासन ने रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार को भिजवाई. राज्य सरकार को भेजी गई रिपोर्ट को अभी तक लागू नहीं किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन किया गया है.
ये भी पढ़ें- बिना मंजूरी लकड़ी लाने और ले जाने पर सख्ती, सीज होंगे वाहन, 4 लाख तक का लग सकता है जुर्माना