Churu Lok Sabha Seat 2024: चूरू लोकसभा सीट पर कांग्रेस का राहुल कास्वां ने जीता भरोसा, 70 हजार से अधिक वोटों से भाजपा को हराया

Churu Lok Sabha Seat 2024: इस बार के चुनाव में कांग्रेस के राहुल कांस्वा को 7 लाख 28 हजार 211 वोट मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Churu Lok Sabha Seat 2024: राजस्थान में चूरू लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर रही. कांग्रेस के राहुल कांस्वा ने देवेंद्र झाझरिया को 70 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव में मात दी है. बीजेपी ने राहुल कास्वां का पत्ता काट पैरा एथलीट देवेंद्र झाझरिया को टिकट दे दिया था. इसके बाद राहुल कास्वां बीजेपी छोड़ कांग्रेस के उम्मीदवार बन गए.

आपको बता दें, राहुल कास्वां चूरू लोकसभा सीट पर 2014 और 2019 में जीत हासिल कर चुके हैं. जबकि 2009 में राहुल कास्वां के पिता रामसिंह कास्वां ने जीत दर्ज की थी. यानी चूरू कास्वां परिवार का गढ़ रहा है. इस बार के चुनाव में कांग्रेस के राहुल कांस्वा को 7 लाख 28 हजार 211 वोट मिले हैं, वहींं भाजपा के  देवेंद्र झाझरिया को 6 लाख 55 हजार 474 वोट हासिल हुए.  

चूरू सीट पर 63 प्रतिशत हुआ मतदान

चूरू लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में करीब 63 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि इस बार यहां कुल 22 लाख 13 हजार 187 मतदाता पंजीकृत थे. जिसमें 14 लाख 7 हजार मतदाताओं ने वोट पोल किये हैं. इन मतों में 7 लाख 34 हजार से अधिक पुरुष और 6 लाख 73 हजार से अधिक महिला मतदाताओं ने अपना वोट इलेक्ट्रोनिक मशीन में बंद किया है. चूरू संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के देवेन्द्र झाझडि़या, कांग्रेस के राहुल कस्वां सहित 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.

2019 में 3 लाख से ज्यादा वोट से जीते थे राहुल कस्वां

लोकसभा चुनाव 2019 में चूरू लोकसभा सीट पर कुल 2019104 मतदाता थे. उस चुनाव में BJP प्रत्याशी राहुल कासवान को जीत हासिल हुई थी, और उन्हें 792999 वोट हासिल हुए थे. INC प्रत्याशी रफीक मंडेलिया दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 458597 वोट मिले थे. राहुल कासवान को लोकसभा सीट में मौजूद कुल मतदाताओं में से 39.27 प्रतिशत का समर्थन प्राप्त हुआ था. राहुल कासवान को इस सीट पर आम चुनाव 2019 में 334402 वोट से जीत हासिल हुई थी.

Advertisement

2014 के आम चुनाव की बात करें तो चूरू सीट से राहुल कास्वां की जीत हुई थी. उन्होंने BSP पार्टी के उम्मीदवार अभिनेष महर्षि को 294739 वोटों से हराया था. राहुल कासवान ने कुल 595756 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे स्थान पर अभिनेष महर्षि को 301017 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था. 2014 में चूरू लोकसभा सीट पर कुल 1753825 मतदाता पंजीकृत थे.
लोकसभा चुनाव परिणाम के ताजा अपडेट के लिए यहांं देखें:  Election Results 2024 LIVE Updates: रुझानों में इंडी गठबंधन भी 200 पार, NDA से इतनी सीटें पीछे