3 बच्चों के पिता याकूब पर अमृत बन लड़की भगाने का आरोप, अब लड़की ने वीडियो जारी कर बताई अलग ही कहानी

Churu Love Jihad Case: याकूब अली नामक युवक पर आरोप लगा कि उसने अपना नाम अमृत राजस्थानी (Amrit Rajasthani) बताकर एक हिन्दू लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और लड़की को लेकर घर से फरार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Churu Love Jihad Case: याकूब अली उर्फ अमृत राजस्थानी और दीक्षा पंवार.

Churu Love Jihad Case: बीते दिनों राजस्थान के चूरू जिले से कथित तौर पर एक लव जिहाद का मामला सामने आया था. आरोप याकूब नामक स्थानीय लोक कलाकार पर लगा था. हालांकि अब याकूब के साथ गई लड़की ने एक वीडियो जारी कर पूरे मामले पर दूसरे ही कहानी बताई है. दरअसल चूरू जिले के सालासर थाना क्षेत्र के एक गांव से याकूब अली (Yakub Ali) नाम के युवक पर आरोप लगा कि उसने अपना नाम अमृत राजस्थानी (Amrit Rajasthani) बताकर एक हिन्दू लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और लड़की को लेकर घर से फरार हो गया.

लव जिहाद बता खूब मची थी हायतौबा

चूंकि लड़का मुस्लिम और लड़की हिंदू थी, ऐसे में मामला सामने आने के बाद जम कर क्षेत्र में हायतौबा मची, प्रदर्शन हुए. घटना के बाद लड़की के परिजन और कई सामाजिक संगठनों द्वारा लड़की को बरामद करने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों ने युवक पर आरोप लगाया कि लड़का मुस्लिम हैं और उसने अपना धर्म छुपाकर लड़की को बहला फुसला कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसे घर से लेकर भाग गया.

30 दिसंबर की शाम से घर से लापता थी युवती

इस मामले को कर गांव हरासर के लोगों ने गत सोमवार को सालासर पुलिस थाने पर धरना देकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सैंकड़ों ग्रामीण सालासर थाने पहुंच गये. ग्रामीणों ने बताया कि 30 दिसंबर कि शाम को युवती घर से लापता हो गई. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई.

सोना-चांदी और कैश लेकर घर से गई थी पीड़िता

युवती के परिजनों ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि आरोपी युवक लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया. युवती 2 लाख 85 हजार रुपये नगद, साढे पांच तोला सोना और 10 तोला चांदी भी साथ लेकर चली गई. ग्रामीणों ने मामले में आरोपी याकुब अली को गिरफ्तार करने व युवती कि बरामदगी को लेकर धरने परन बैठ गए.

Advertisement

लड़की के वीडियो से मामले में आया नया मोड़

लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आया हैं. मामले में अब लड़की ने अपना वीडियो जारी किया हैं. इसमें लड़की कह रही है मेरा नाम दीक्षा पंवार हैं, मैं हारासर की रहने वाली हूं. मेरी उम्र 22 वर्ष है. मैं पूरे-होशो हवास में बोल रही हूं, मुझ पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं. 

Advertisement

लड़की ने कहा- मैं अपनी मर्जी से इनके साथ आई हूं

लड़की ने आगे कहा कि मैं अपनी मर्जी से इनके साथ आई हूं. यदि मेरे साथ कोई जोर जबरदस्ती की गई या मुझे इनसे अलग किया गया तो में सुसाइड कर लूंगी. लड़की ने कहा कि मेरी उम्र 20 साल से ज्यादा है. मैं ही इन्हें यहां लेकर आई हूँ क्योंकि मैं इनके बिना नहीं रह सकती. 

लड़की ने आगे कहा कि अगर मुझसे इन्हें अलग किया तो मैं आत्महत्या कर लूँगी. इन्हें या इनके परिवार को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार मेरे माँ-पिता और परिवार वाले होंगे.

कौन हैं याकूब अली उर्फ अमृत राजस्थानी 

कथित लव जिहाद का आरोपी याकूब अली उर्फ अमृत राजस्थानी एक लोक कलाकार हैं. याकूब अली करणी माता के भजन गाकर प्रसिद्ध हुआ था. अमृत राजस्थानी उर्फ याकूब अली पर आरोप है कि विवाहित होने के बाद भी उसने अपने गांव की लड़की से शादी कर ली. बताया जा रहा है कि याकूब अली तीन बच्चों का पिता भी है.

यह भी पढ़ें - दलित युवक के हाथ-पैर बांध पेड़ से उल्टा लटकाया, फिर जमकर की मारपीट; वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू

Advertisement