चूरू के शख्स पर प्लेन में महिला से छेड़खानी का आरोप, महिला का दावा- जिंदल ग्रुप का है अधिकारी

महिला ने आगे एक्स पर लिखा, "उसने पूछा कि क्या मुझे फिल्में देखना पसंद है. मैंने कहा कि हां, बिल्कुल. फिर उसने मुझे बताया कि उसके फोन में कुछ मूवी क्लिप हैं. उसने अपना फोन और इयरफोन निकालकर मुझे पोर्न दिखाया!" 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan News: कोलकाता से अबू धाबी जा रही एक फ्लाइट में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. फ्लाइट के अंदर एक यात्री ने कथित रूप से एक महिला को पोर्न क्लिप दिखाई है. महिला ने बताया कि आरोपी जिंदल ग्रुप की एक कंपनी का वरिष्ठ अधिकारी है. वह राजस्थान के चूरू का रहने वाला है. सोशल मीडिया पर शिकायत करने के बाद जिंदल स्टील के चेयरमैन नवीन जिंदल ने मामले की जल्द से जल्द जांच का आश्वासन दिया है. 

अबू धावी के लिए ली थी फ्लाइट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महिला ने बताया कि वह बोस्टन जा रही थी और उसने एतिहाद एयरवेज से अबू धाबी के लिए ट्रांजिट फ्लाइट ली थी. बगल में बैठे आदमीने उससे बातचीत शुरू की और अपना नाम दिनेश कुमार सरावगी (65) बताया. महिला का कहना है कि वह राजस्थान के चुरू से है और उसके दो बेटे हैं, जो शादीशुदा हैं और अमेरिका में रहते हैं. 

मोबाइल पर दिखाया पोर्न

महिला के मुताबिक, सरावगी जिंदल ग्रुप की एक कंपनी में सीनियर एग्जीक्यूटिव पर कार्यरत है. महिला ने आगे एक्स पर लिखा, "उसने पूछा कि क्या मुझे फिल्में देखना पसंद है. मैंने कहा कि हां, बिल्कुल. फिर उसने मुझे बताया कि उसके फोन में कुछ मूवी क्लिप हैं. उसने अपना फोन और इयरफोन निकालकर मुझे पोर्न दिखाया!" 

महिला ने शख्स पर छेड़खानी का भी आरोप लगाया. उसने कहा कि मैं आखिरकार भागकर वॉशरूम गई और एयर स्टाफ से शिकायत की. शुक्र है कि एतिहाद की टीम बहुत सक्रिय थी और उसने तुरंत कार्रवाई की. महिला ने एक्स पर नवीन जिंदल को टैग करते मुझे यह भी डर है कि यह छेड़छाड़ करने वाला व्यक्ति अपनी महिला कर्मचारियों के साथ किस तरह का व्यवहार कर रहा होगा.

Advertisement

नवीन जिंदल ने दिया ये जवाब

इस पर नवीन जिंदल ने कहा कि आपने जो किया उसके लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है और मैं आपको बताना चाहता हूं कि ऐसे मामलों में हमारी नीति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की है.'' उन्होंने कहा कि, ‘‘मैंने तत्काल टीम को मामले की जांच करने को कहा और उसके बाद सख्त एवं आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.''